28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India- Pakistan के बीच समुद्री सीमा के पास Coast Guard ने 171 Indian Fisherman को दिया प्रशिक्षण

-India- Pakistan IMBL, Coast Guard, 171 Indian Fisherman, training

less than 1 minute read
Google source verification
India- Pakistan के बीच समुद्री सीमा के पास Coast Guard ने 171 Indian Fisherman को दिया प्रशिक्षण

India- Pakistan के बीच समुद्री सीमा के पास Coast Guard ने 171 Indian Fisherman को दिया प्रशिक्षण

गांधीनगर. भारतीय तटरक्षक (कोस्ट गार्ड) ने नया प्रयोग करते हुए भारत व पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास समुद्र में 171 भारतीय मछुआरों को प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण भारतीय तटरक्षक पोत (आईसीजी) समुद्र पावक पर दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बोट के चालक दल को विभिन्न विषयों के साथ-साथ सेलिंग के दौरान वास्तविक दस्तावेजों, नौवहन के लिए आवश्यक संवहन यंत्र एवं जीवन सुरक्षा जैकेट सहित अन्य उपकरणों के महत्व की जानकारी प्रदान की गई।
कोस्ट गार्ड हमेशा से ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मछुआरों को प्रशिक्षण देता रहा है।
मछुआारों की जागरुकता बढ़ाने के लिए उन्हें यह भी बताया गया कि मछली पकडऩे के लिए गैर-कानूनी रूप से सीमा पार करने पर दोषियों को किस प्रकार का दंड दिया जा सकता है तथा इससे उनके परिवार को क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं। साथ ही यह जानकारी भी प्रदान की गई कि यदि गलती से डेट्स उपकरण पर संदेश भेज दिया गया हो तो उसकी जानकारी किस प्रकार निकटतम तटरक्षक स्टेशन को प्रदान की जानी चाहिए।
मछुआरे तटरक्षक की आंख तथा कान के रूप में कार्य कर सकते हैं इसलिए उन्हें इस बात से भी अवगत कराया गया कि समुद्र में संकट में फंसने पर या पड़ोसी देश के जहाजों की संदेहास्पद गतिविधियों के बारे में 16 नंबर चैनल का उपयोग करते हुए किस प्रकार तटरक्षक को सूचित किया जा सकता है। भारतीय तटरक्षक के इस नए प्रयास से मछुआरों के बीच निश्चित ही जागरुकता बढ़ेगी।
उल्लेखनीय है कि अक्सर भारतीय मछुआरे समुद्री सीमा के पार पाकिस्तान की ओर चले जाते हैं और पाकिस्तानी नौसेना इन मछुआरों को प$कड़ लेती है साथ ही इनके बोट को भी जप्त कर लेती है।

Story Loader