22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India post: गुजरात के दस शहरों में 24 घंटों में पहुंचेगा पार्सल

India post, gujarat news, parcels, parcel services, Gujarat postal: डाक विभाग ने प्रारंभ की सेवा

less than 1 minute read
Google source verification
India post: गुजरात के दस शहरों में 24 घंटों में पहुंचेगा पार्सल

India post: गुजरात के दस शहरों में 24 घंटों में पहुंचेगा पार्सल

अहमदाबाद. यदि डाक विभाग में आपने शाम चार बजे तक पार्सल बुकिंग किया है तो गुजरात के दस शहरों में 24 घंटों के भीतर पार्सल पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए गुजरात डाक परिमंडल ने ओवरनाइट पार्सल सेवा शुरू की है।
गुजरात पोस्टल सर्कल की ओर से गुजरात के दस शहरों में शाम चार बजे तक बुक पार्सल 24 घंटों के भीतर डिलीवरी करने का निर्णय किया है। हालांकि रविवार और सार्वजनिक अवकाश पर यह डिलीवरी हो होगी। इसके लिए डाक विभाग ने ओवरनाइट पार्सल शुरू की है। यह सेवा अहमदाबाद, गांधीनगर. मेहसाणा, पालनपुर,पाटण, हिम्मतनगर, भुज, भावनगर, वडोदरा और सूरत के लिए है। फिलहाल यह सेवा छोटे व्यापारी और उद्योगपति जो कि कुरियर और छोटे लॉजिस्टिक्स कंपनियों के प्रारंभ नहीं होने से परेशानी का सामना कर रहे हैं। लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों को लॉजिस्टिक्सएवं परिवहन में यह सेवा काफी मददगार साबित होगी। वहीं शहर के सिर्फ महानगरपालिका एवं नगरपालिका क्षेत्रों में पार्सल भेजने के लिए नौ शहरों के मुख्य डाकघरों और अहमदाबाद शहर के लिए स्पीड पोस्ट भवन, सब पोस्ट ऑििफस में पार्सल बुक करा सकेंगे। चार किलो ग्राम तक का ही पार्सल बुक हो सकेगा। इसके लिए सामान्य दर ही लागू होगा। वहीं ग्राहकों के लिए यह सेवा 27 जुलाई से शुरू होगी।