6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News : भारत का सबसे खतरनाक लॉकडाउन अब अहमदाबाद में…

Lockdown : 15 मई तक केवल दूध और दवाई ही मिलेंगी

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad News : भारत का सबसे खतरनाक लॉकडाउन अब अहमदाबाद में...

Ahmedabad News : भारत का सबसे खतरनाक लॉकडाउन अब अहमदाबाद में...

अहमदाबाद. शहर में अब आगामी 15 मई तक केवल दूध और दवाई ही मिलेंगी, जरुरत पडऩे पर... फल, सब्जी, किराणा का कारोबार बंद रहेगा... अब तक शहर में 298 और गुजरात में 39८ मौतें हो चुकी हैं। देश के अन्य हिस्सों में भी यदि समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो यही हालात हो सकते हैं।
यकीन मानिए दोस्तों, अहमदाबाद एक सुविकसित, सुव्यवस्थित और सदव्यवहारी लोगों का शहर है, फिऱ भी अगर कोरोना यहां लॉकडाउन के तीसरे चरण में इतना भयानक रूप अख्तियार कर सकता है तो देश के अन्य शहर तो इतना मुकाबला भी नहीं कर सकेंगे, खासकर राजस्थान और उत्तर भारत के शहर जो अहमदाबाद की तुलना में बहुत कम विकसित हैं।
अन्य शहरों में यह जो शराब की बिक्री में कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उडाई गई हैं, उसका असर भी देखने को मिलेगा और जो घर-घर सब्जी, फल, किराणा चालू है वो भी अपना रंग दिखाएगा...
लॉकडाउन 3.0 का मतलब यह नहीं है दोस्तों कि 4.0 या 5.0 नहीं ही होगा... भगवान करे नहीं ही हो, लेकिन मैं समझता हूं कि लॉकडाउन 1.0 को ही अगर इस स्तर की सख्ती से लागू किया जाता तो यह नौबत यहां तक आती ही नहीं...अभी भी अगर पूरे देश में इस तरह की सख्ती कर दी जाए, तो शायद हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की जानें बचा सकेंगे।
राज्य सरकार ने कोरोना प्रभाव के चलते शीर्ष ब्यूरोक्रेसी में 3-4 महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, लेकिन अगर इन बदलावों से भी कोई फर्क नहीं पड़ा तो राज्य में बहुत बड़े राजनीतिक बदलाव भी सम्भव हैं। हालांकि यह सब बाद की बातें हैं, फिलहाल तो कोरोना से अहमदाबाद का बचना बेहद जरूरी है क्योंकि राजस्थान के 25 लाख लोगों की नौकरी, रोजगार, शिक्षा और मेडिकल सम्बन्धि निर्भरता इसी शहर पर है...