
Internet Speed: इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग गिरी
India's ranking fell in terms of internet speed
उदय पटेल
अहमदाबाद. मोबाइल इंटरनेट स्पीड टेस्ट के मामले में भारत की रैंकिंग में एक स्थान की गिरावट दर्ज की गई। भारत दुनिया में 117 वें स्थान से खिसककर 118वेंं स्थान पर आ गया है। वहीं ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 78वें पायदान से गिरकर 79वीं रैंक पर पहुंच गया है।
ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स ओकला की ओर से हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों में बताया है कि सितंबर महीने में मोबाइल और ब्रॉडबैंड दोनों की स्पीड के मामले में भारत और ज्यादा पिछड़ गया है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब भारत 5 जी तकनीक को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट दोनों ही स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है। इंटरनेट की स्पीड के मामले में भारत अगस्त के मुकाबले सितंबर में और नीचे आ गया है।
इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में भारत की एवरेज मोबाइल डाउनलोड स्पीड पहले से सुधरी है। सितंबर में मोबाइल डाउनलोड स्पीड 13.87 एमबीपीएस दर्ज की गई, जो अगस्त में 13.52 एमबीपीएस रिकॉर्ड की गई थी। ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड सितंबर में बढक़र 48.59 एमबीपीएस हो गई है, जो अगस्त में 48.29 एमबीपीएस दर्ज की गई थी।
नॉर्वे और चिली अव्वल
इस रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नॉर्वे पहले नंबर पर है। दूसरे स्थान पर यूएई, तीसरे पर कतर, चौथे पर चीन और पांचवें स्थान पर नीदरलैंड है। इसके बाद डेनमार्क, दक्षिण कोरिया, बुल्गारिया, सउदी अरब और कुवैत पहले दस स्थान में हैं।
उधर ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में दक्षिण अमरीकी देश चिली दुनिया में सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर सिंगापोर, तीसरे पर चीन, चौथे पर थाइलैंड और पांचवें स्थान पर, हांगकांग है। इसके बाद जापान, अमरीका, डेनमार्क, मकाउ और स्पेन टॉप 10 देशों में शामिल हैं।
Published on:
20 Oct 2022 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
