
Gujarat: देश में पहली बार ट्रिपल वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी
India's triple valve replacement surgery done in Ahmedabad
अहमदाबाद शहर के चिकित्सकों ने अनूठा ऑपरेशन कर 61 वर्षीय महिला मरीज को नई जिन्दगी दी है। चिकित्सकों के अनुसार महिला के हृदय के ट्रिपल वाल्व की रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई है। चिकित्सकंो का यह दावा कि ऐसा भारत में पहली बार हुआ है जब मरीज के तीन वॉल्व को रिप्लेस किया गया है।
ललिताबेन पटेल (61) नामक महिला मरीज को पिछले कई वर्षंो से थकान, तेज धडक़न सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। उपचार के लिए उन्हें शहर के एचसीजी अस्पताल में लाया गया। विविध जांच करने पर पता चला कि उनका मिट्रल वाल्व संकुचित हो गया था। इसके अलावा पल्मोनरी संबंधित गंभीर समस्या पाई गई। सामान्य तौर पर हृदय के स्टेनोसिस से पीडि़त मरीज का वजन धीरे-धीरे कम होता है,लेकिन इस मरीज का वजन तेजी से कम हुआ। अस्पताल में आने पर इस महिला का वजन महज 32 किलो था। इस समस्या को चिकित्सकीय भाषा में ऑर्गेनिक ट्रिक्सपिड डिसिज ऑफ रिगर्गिटेशन कहा जाता है। इस तरह की बीमारी काफी दुर्लभ होती है। जिसके चलते मरीज के हृदय के तीन वाल्व बदलने की नौबत आई।
अस्पताल के डॉ. ब्रजमोहनसिंह और उनकी टीम ने ट्रिपल वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए मिनिमली इन्वेसिव तकनीक का उपयोग कर ऑपरेशन किया। डॉ. ब्रजमोहन ने बताया कि मरीज की बीमारी और कमजोरी को ध्यान में रखकर इस तकनीक का उपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि देश में यह पहली बार है जब किसी मरीज के प्रमुख तीन वाल्व की जगह पर मिकेनिकल मेटल वाल्व का उपयोग किया गया है। ट्रीक स्पीड वाल्व का क्षतिग्रस्त होना काफी दुर्लभ होता है।
श्रेष्ठ मैनजमेंट से संभव हुआ ऑपरेशन
अस्पताल के इन्टरवेंशनल कॉडियोलॉजिस्ट डॉ. जय शाह ने बताया कि श्रेष्ठ मेडिकल मैनेजमेंट से यह जटिल ऑपरेशन संभव हुआ है। हाल में मरीज की हालत अच्छी है। अस्पताल के मुख्य सीओओ बीरसिंह चौधरी के अनुसार अस्पताल में आधुनिक और श्रेष्ठ संसाधन और कुशल चिकित्सकों की टीम के कारण यह अनूठा ऑपरेशन संभव हुआ।
Published on:
07 Jul 2022 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
