16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब चलती ट्रेन में भी ‘तीसरी आंख’ से रखी जा रही नजर

Indian railway, Cctv camera in coach, cctv in Train, Western railway, Security, Ahmedabad, रेल यात्रा को ज्यादा सुरक्षित बनाने की कवायद, देशभर में 4934 सवारी डिब्बों में लग चुके हैं सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीवी के जरिए निगरानी में पश्चिम जोन अव्वल

2 min read
Google source verification
अब चलती ट्रेन में भी ‘तीसरी आंख’ से रखी जा रही नजर

अब चलती ट्रेन में भी ‘तीसरी आंख’ से रखी जा रही नजर

नगेन्द्र सिंह

अहमदाबाद. ट्रेनों में होने वाली चोरी, लूट, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार सरीखी आपराधिक वारदातों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अब चलती ट्रेनों में भी ‘तीसरी आंख’ से नजर रखनी शुरू की है।
रेल यात्रा को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से की जा रही इस पहल के तहत अब तक देशभर में 4934 सवारी डिब्बों में क्लोज सर्किट टीवी कैमरे (सीसीटीवी-कैमरे) लगाए भी जा चुके हैं। 1104 सवारी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर पश्चिम रेलवे देश के सभी 17 रेलवे जोन में अव्वल है।
यह तथ्य हाल ही में सांसद मेनका गांधी की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में पेश किए।
सूत्रों के अनुसार सवारी डिब्बों में सीटीवीवी कैमरों के जरिए रखी जा रही निगरानी में यात्रियों की निजता का हनन ना हो उसका भी ध्यान रखा जा रहा है। ये चेहरा पहचानने वाली तकनीक और रात्रि में भी स्पष्ट नजर आने वाली तकनीक से सुसज्ज हैं। रेलवे देश के 58600 सवारी डिब्बों में सीसीटीवी लगाने के लिए कार्यरत है।

सभी सवारी डिब्बों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
रेलमंत्री वैष्णव की ओर से पेश किए गए जवाब में बताया गया है कि रेल मंत्रालय ने ईएमयू और पैसेंजर सहित सभी सवारी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरों को लगाने का निर्णय किया है। देश भर में 4934 सवारी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगा भी दिए हैं।

शान-ए-पंजाब में सीसीटीवी कैमरे वाली पहली ट्रेन
देश में सबसे पहले 8 अप्रेल 2016 को अमृतसर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन के सवारी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।


अच्छी सुविधा देने की कोशिश
भारतीय रेलवे यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा और बेहतर सुरक्षा देने के लिए प्रयासरत है। इसी दिशा में ट्रेनों के कोच में भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनके जरिए निगरानी की जा रही है। इससे यात्रियों का विश्वास और बढ़ेगा।
-तरुण जैन, डीआरएम, अहमदाबाद

कई ट्रेनों में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे
अहमदाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के सवारी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने में काफी मदद मिल रही है।
-एस. एस. अहमद, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, अहमदाबाद मंडल

कैमरों की देखरेख भी जरूरी
अच्छी बात है कि रेलवे ट्रेनों के सवारी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगा रही है। सुरक्षा के लिहाज से यह काफी अच्छा कदम है। लेकिन जरूरत इस बात की है कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद लगातार इन पर नजर भी रखी जाए। इनकी देखरेख की जाए। इसके बिना यह पहल सार्थक नहीं हो सकेगी।

-योगेश मिश्रा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय रेल उपभोक्ता संघ


अहमदाबाद से गुजरने वाली इन ट्रेनों में हैं सीसीटीवी
रेलवे के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद से होकर गुजरने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बों में, गरबा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में और अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस के छह डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में भी सीसीटीवी लगे हैं।

गुजरात में चलती ट्रेन में हो चुकी है हत्या
गुजरात में 8 जनवरी 2019 को सयाजीनगरी एक्सप्रेस में भाजपा नेता व पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन में गोली मार कर हत्या की जा चुकी है।

रेलवे में बीते तीन सालों में अपराध

वर्ष कुल अपराध
2018-107092
2019-99381
2020-29746

(स्त्रोत: एनसीआरबी की रिपोर्ट में पेश आंकड़े)

इस जोन में इतने सवारी डिब्बों में लगे हैं सीसीटीवी

रेलवे जोन- सवारी डिब्बों में सीसीटीवी
मध्य- 384
पूर्व तट- 386
पूर्व मध्य- 225
पूर्व- 226
उत्तर-मध्य- 125
पूर्वोत्तर- 106
पूर्वोत्तर सीमा- 97
उत्तर- 468
उत्तर-पश्चिम- 107
दक्षिण-मध्य- 489
दक्षिण-पूर्व-मध्य- 144
दक्षिण-पूर्व- 175
दक्षिण- 429
दक्षिण-पश्चिम- 344
पश्चिम-मध्य- 83
पश्चिम- 1104
कोंकण- 42
(स्त्रोत: लोकसभा में पेश आंकड़े)