16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

सोमनाथ यात्रा की एप से मिलेगी जानकारी, अत्याधुनिक आरोग्यधाम बनेगा

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सोमनाथ महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

Google source verification

प्रभास पाटण. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री सह सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी अमित शाह ने रविवार को प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने सोमनाथ ट्रस्ट की यात्रा की जानकारी के लिए एप जारी किया और अत्याधुनिक आरोग्यधाम के निर्माण की घोषणा की।
शाह ने रविवार को सोमनाथ महादेव के दर्शन किए, जलाभिषेक किया। उनकी पत्नी व पौत्री भी दर्शन और पूजा में शामिल हुईं। शाह ने सोमनाथ महादेव की ध्वजा पूजा, सोमेश्वर पूजा और पाघ पूजा का संकल्प किया। पूजा के बाद शाह की ओर से पूजित पाघ को सोमनाथ महादेव के श्रृंगार में अर्पित कर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग को पाघ से श्रृंगारित किया गया।

सोमनाथ यात्रा का नवीनीकृत एप जारी

शाह ने सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से नवीनीकृत आधुनिक मोबाइल एप जारी किया। यह एप सोमनाथ आने वाले भक्तों के लिए वन स्टॉप समाधान होगा। सोमनाथ यात्रा एप के माध्यम से दर्शन, कमरे की बुकिंग, दर्शनीय स्थलों की जानकारी, ऑनलाइन प्रसाद या वस्त्र प्रसाद ऑर्डर करने सहित कई कार्य एक स्पर्श से किए जा सकते हैं।

लाइव दर्शन, ऑनलाइन पूजा का पंजीकरण भी संभव

सोमनाथ यात्रा एप के जरिए सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के सोमनाथ, भालका, राम मंदिर के लाइव दर्शन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन पूजाविधि का पंजीकरण व आवास का आरक्षण करवाया जा सकेगा। सोमनाथ के आस-पास के दर्शनीय स्थल की जानकारी मिलेगी। सोमनाथ पहुंचने के लिए ट्रेन, बस, निकटतम हवाई अड्डे की जानकारी मिलेगी। सोमनाथ के वर्तमान के अपडेट और आगामी कार्यक्रम की जानकारी मिलेगी।
फोटो गैलरी में सोमनाथ तीर्थ के आकर्षणों, सुविधाओं और कार्यक्रमों की तस्वीरें उपलब्ध होंगी। ई-लाइब्रेरी में सोमनाथ तीर्थ से संबंधित पुस्तकें, ट्रस्ट की पत्रिका सोमनाथ वर्तमान की ई-कॉपी उपलब्ध होंगी। ई-माला के जरिए मोबाइल पर रुद्राक्ष की आकृति व माला करने की सुविधा, ट्रस्ट की सामाजिक गतिविधि की जानकारी मिलेगी। सोमनाथ तीर्थ के विकास में कार्यरत ट्रस्टियों की जानकारी भी मिलेगी और यात्रियों की ओर से उनके अनुभव (फीडबैक) बताने के लिए प्लेटफार्म भी मिलेगा।

सोमनाथ आरोग्यधाम के लिए एमओयू

शाह की उपस्थिति में सोमनाथ ट्रस्ट और शहरी स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। सोमनाथ में प्रतिवर्ष आने वाले एक करोड़ से अधिक यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से फिजियोथैरेपी सेंटर, प्रति माह डेंटल और आई कैंप सहित सुविधाओं से एक कदम आगे बढक़र अनुकरणीय पहल के रूप में यात्री सुविधाओं की दिशा में एक अत्याधुनिक आरोग्य केंद्र बनवाया जाएगा।
सोमनाथ ट्रस्ट के स्वास्तिक प्लाजा परिसर में आरोग्यधाम के लिए विशेष स्थान आवंटित किया गया है। इस आरोग्यधाम का निर्माण सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से गुजरात सरकार के शहरी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जाएगा। आरोग्यधाम के बुनियादी ढांचे, उन्नत चिकित्सा उपकरण और रखरखाव का काम सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा। सोमनाथ तीर्थ में अपनी सेवाएं देने के लिए राज्यभर के विभिन्न चिकित्सकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।

दक्षिण भारत के 5 राज्यों के 51 मंदिरों के श्रद्धालु जुड़े सोमनाथ मंदिर से

अहमदाबाद. दक्षिण भारत के 5 प्रमुख राज्य केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 51 मंदिरों के हजारों श्रद्धालु रविवार को वर्चुअली तौर पर सोमनाथ मंदिर से जुड़े।
आईपीएस अधिकारी पी. विजयन की ओर से शुरू किए गए स्वच्छता आंदोलन पुण्यम पुंगवनम के आग्रह को स्वीकार करते हुए सोमनाथ ट्रस्ट ने दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं को घर पर ही सोमनाथ महादेव के ऑनलाइन दर्शन और आरती का लाभ दिया।
दक्षिणी राज्यों केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 51 से अधिक प्रसिद्ध शिव मंदिर गुजरात के सोमनाथ मंदिर के साथ जुड़े और सोमनाथ मंदिर की वर्चुअल शिव पूजा और आरती में 51 स्थानों से 1001 श्रद्धालु ऑनलाइन शामिल हुए।