
गुजरात में पिछले दो वर्षों में फर्जी बिलों के 3289 मामले उजागर
गांधीनगर. गुजरात में पिछले दो वर्षों में फर्जी बिलिंग के 3289 मामले उजागर हुए हैं, जिसमें 2462 करोड़ रुपए की इनपुट टैक्स क्रेडिट चोरी पकड़ी गई। इन मामलों में 733 किस्सों में जीएसटी नंबर रद्द किए गए हैं।गुजरात विधानसभा में शनिवार को दाणीलीमडा के विधायक शैलेष परमार के सवाल के लिखित जवाब में राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। जिसमें बताया कि 1 जनवरी से 31 दिसम्बर, 2021 तक फर्जी बिलों के 1347 मामले उजागर हुए, जिसमें जनवरी में 31, फरवरी में 15, मार्च में 104, अप्रेल में 48, मई में एक, जून में 28, जुलाई में 22, अगस्त में 363, सितम्बर में 59, अक्टूबर में 631, नवम्बर में तीन और दिसम्बर में 42 मामले सामने आए। वहीं 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2022 तक कुल 3289 मामले सामने आए। इसमें जनवरी में 908, फरवरी में 197, मार्च में 98, अप्रेल में 87, मई में 36, जून में 126, जुलाई में 106, अगस्त में 26, सितम्बर में 109, अक्टूबर में 45, नवम्बर में 64 और दिसम्बर में 144 मामले शामिल हैं।
इनपुट टैक्स क्रेडिट चोरी के किस्सों में देखा जाए तो 1 जनवरी से 31 दिसम्बर, 2021 तक 499.26 करोड़ और 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2022 तक 1961.34 करोड़ रुपए समेत 2462 करोड़ रुपए की इनपुट टैक्स चोरी पकड़ी गई।
Published on:
18 Mar 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
