21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: श्रावण महीने में 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराएगी आईआरसीटीसी

राजकोट से 20 अगस्त को यह विशेष ट्रेन चलेगी। इसमें 12 जगहों से बैठने और उतरने की सुविधा है।

less than 1 minute read
Google source verification
IRCTC

प्रतीकात्मक फोटो।

भारतीय रेलवे एवं इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कोर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने गुजरात के लोगों के सोमवार से शुरू हुए श्रावण महीने को देखते हुए देश के 12 में से 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 20 अगस्त को राजकोट रेलवे स्टेशन से भारत गौरव यात्रा ट्रेन श्रावण स्पेशल 07 ज्योतिर्लिंग यात्रा नाम की यह विशेष ट्रेन रवाना होगी।

आईआरसीटीसी अहमदाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक पिनाकिन मोरावाला ने बताया कि 09 रात-10 दिन की इस यात्रा में यात्री राजकोट सहित 12 स्टेशनों से ट्रेन में बैठ सकते हैं एवं उतर सकते हैं। इनमें सुरेंद्रनगर - वीरमगाम - चांदलोडिया - नडियाद - आणंद - छायापुरी (वडोदरा) - गोधरा - दाहोद - मेघनगर - रतलाम - नागदा स्टेशन शामिल हैं।यह ट्रेन महाकालेश्वर- ओंकारेश्वर- त्र्यंबकेश्वर - भीमाशंकर - घृष्णेश्वर - परली वैजनाथ - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। 700 यात्री की क्षमता वाली इस ट्रेन में 7 स्लीपर कोच, 3 थर्ड एसी, एक सेकेंड क्लास एसी कोच होगा। सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे हैं। अब तक 30 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। टूर पैकेज में ट्रेन यात्रा के साथ सीट पर शाकाहारी भोजन, बस से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, होटल आवास, गाइड और दुर्घटना बीमा सुविधा शामिल है। स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर), कम्फर्ट क्लास (3 एसी) और सुपीरियर क्लास (2 एसी) की तीन श्रेणियां हैं, इसमें एलटीसी की सुविधा भी दी जा रही है।

यात्रा पैकेज के लिए ईएमआई की सुविधा

मोरावाला ने बताया कि इस टूर पैकेज के लिए ईएमआई की भी सुविधा दी गई है। यात्री छह माह, 10 माह व उससे ज्यादा की अवधि की ईएमआई से भी पैकेज राशि का भुगतान कर सकेंगे।