
Ahmedabad News गुजरात में आईएसआईएस का नया मॉड्यूल बनाने की कोशिश का पर्दाफाश, तमिलनाडु मॉड्यूल का वांछित वडोदरा से गिरफ्तार
अहमदाबाद/वडोदरा. गुजरात में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का नया मॉड्यूल बनाने की कोशिश का गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और वडोदरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
खुफिया एजेंसियों की ओर से मिली सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वडोदरा के गोरवा इलाके के पंचवटी सर्कल से गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया आरोपी आईएसआईएस के तमिलनाडु मॉड्यूल का है और वहां से वांछित है। आरोपी का नाम जाफर अली है। वह तमिलनाडु के कुड्डूलोर के नेल्लीकुप्पम में मेफपट्टमपक्कम स्थित रेड्डियार स्ट्रीट का मूलरूप से रहने वाला है।
गुजरात एटीएस की ओर से बताया गया है कि आरोपी गुजरात में आईएसआईएस का नया मॉड्यूल बनाने के लिए यहां आया था। वर्ष २००८ में अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में वडोदरा के युवकों की लिप्तता भी सामने आ चुकी है। ऐसे में वडोदरा में आरोपी अपना नया मॉड्यूल बनाने की कोशिश में जुटा था।
उन्हें खुफिया एजेंसी की ओर से सूचना मिली थी कि तमिलनाडु के छह आरोपी तमिलनाडु से फरार हैं। उन पर हत्या का आरोप है। ये सभी कट्टर मुस्लिमपंथी विचारधारा और आईएसआईएस के विचारों से प्रभावित हैं। किसी भी आतंकवादी प्रवृत्ति को अंजाम देने के लिए देश के अन्य राज्यों में छिपे हो सकते हंै।
इस सूचना पर गुजरात एटीएस की ओर से टेक्निकल सर्वेलन्स और मुखबिरों की मदद ली गई। जिसके आधार पर पता चला कि आईएसआईएस का एक संदिग्ध व तमिलनाडु मॉड्यूल का वांछित आरोपी वडोदरा के गोरवा इलाके में छिपा है। सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी तमिलनाडु और दिल्ली के मामले में वांछित है, जिससे उसे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। दिल्ली पुलिस ने भी दिल्ली के वजीराबाद इलाके से आईएसआईएस के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। छह में से दिल्ली और गुजरात के वडोदरा इलाके से पकड़े गए आरोपियों सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
Published on:
09 Jan 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
