20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमनाथ मंदिर में यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य

कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारी  

less than 1 minute read
Google source verification
सोमनाथ मंदिर में यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य

सोमनाथ मंदिर की रेलिंग को सेनेटाइज करता कर्मचारी।

प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में प्रवेश से लेकर दर्शन के बाद बाहर निकलने तक मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
सोमनाथ ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा ने मंदिर के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश डी. उपाध्याय के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी। चावड़ा के अनुसार कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वैरिएंंट से निपटने के लिए सोमनाथ मंदिर में प्रवेश से लेकर दर्शन के बाद बाहर निकलने तक यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए आवश्यकता पडऩे पर सख्ती बरतने की शुरुआत भी की गई है। मंदिर के समीप मास्क लेकर खड़े रहने वाले फेरी वालों को यात्री निर्धारित कीमत चुकाकर मास्क खरीद सकेंगे।
इसके अलावा प्रवेश के समय थर्मल गन से तापमान मापने के बाद और शंकास्पद दिखाई देने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने पर यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश द्वार पर यात्रियों को सेनेटाइजर स्प्रे से हाथ साफ करने होंगे। मंदिर को दिनभर में 3-4 बार सेनेटाइज करने की शुरुआत की गई है। कोरोनारोधी टीके लगाने के लिए बूथ भी आरंभ किया गया है।

आरती में खड़े रहने पर रोक

चावड़ा ने बताया कि सोमनाथ मंदिर में होने वाली आरती के समय यात्रियों को खड़े रहने की अनुमति नहीं होगी, यात्रियों को मंदिर में प्रवेश के बाद निरंतर चलते हुए ही दर्शन करने और दर्शन के बाद तुरंत बाहर निकलना होगा।

कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

सोमनाथ मंदिर के पुलिस उपाधीक्षक महेश डी. उपाध्याय के अनुसार सोमनाथ मंदिर व आस-पास के क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। मंदिर ट्रस्ट के सुरक्षा गार्डों के साथ समन्वय करते हुए पुलिस कर्मचारी भी गाइडलाइन का पालन करवाने में जुटे हैं। पुलिस कर्मचारियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य है।