अहमदाबाद : मारवाड़ जैन संघ व मारवाड़ जैन युवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में शाहीबाग स्थित पुराने राजभवन में रामनवमी पर राजस्थान गौरव दिन व फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साह व उमंग पूर्वक भाग लिया। फागोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। समाज के बच्चों, युवाओं व महिलाओं द्वारा राजस्थान की संस्कृति को उजागर करते हुए गेर नृत्य , कालबेलिया नृत्य , कच्छी घोड़ी , कटपुतली नृत्य , घूमर व भवाई नृत्य की प्रस्तुतियां पेश की गई जिसे लोगों ने सराहा। कार्यक्रम में कमल रामप्रसाद धनोपीया व चंपालाल अग्रवाल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थानी सभ्यता की विभिन्न जीवंत झांकियों का भी प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष प्रदीप जैन, सचिव पंकज ललवानी , कोषाध्यक्ष भरत गुगलिया, कार्यक्रम के संयोजक सचिन बोहरा, प्रवीण बंब ने अहम योगदान दिया। मंच संचालन रूपिका बोहरा ने किया।