
Gujarat: जामनगर में स्थापित होगा धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स
अहमदाबाद/जामनगर. गुजरात के जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स में स्थापित होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने वार्षिक सामान्य सभा में इस बात की घोषणा की। 5 ए$कड़ क्षेत्र में 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश से शुरू होने वाला यह विश्व का सबसे बड़ा एकीकृत गैर परंपरागत ऊर्जा उत्पादन सुविधा वाला प्रोजेक्ट होगा।
अंबानी के अनुसार जामनगर उनके पुराने ऊर्जा व्यापार के पुराने उद्गम का स्थल है और यही अब नई ऊर्जा के व्यापार उद्गम का स्थल बनेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के साथ ही रिलायन्स गुजरात और भारत को विश्व के सोलर व हाइड्रोजन नक्शे पर स्थापित करेगा।
जामनगर का अहम योगदान
गिर प्रदेश से ग्लोबल तक पहुंचे धीरूभाई अंबानी ने जामनगर के निकट रिफाइनरी स्थापित कर जामनगर को रजवाड़ी रूप से औद्योगिक शहर के रूप में विकसित होने में अहम योगदान दिया। नवानगर जामनगर को वैसे तो हजारों मंदिरों व धर्म स्थलों के कारण छोटी काशी माना जाता है। राजशाही व जामसाहेब के शासन काल के दौरान भव्य कलात्मक निर्माण के कारण जामनगर को रजवाड़ीनगर भी कहा गया। क्रिक्रेट में जामरणजीतसिंह जी से लेकर दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर रविन्द्र जाडेजा के लिए भी प्रसिद्ध है।
Published on:
26 Jun 2021 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
