12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामनगर में बनेगा एक हजार बेड वाला कोविड अस्पताल

Jamnagar, reliance industries, covid hospital, CM Ruapni: मुख्यमंत्री रुपाणी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन से किया था आग्रह

less than 1 minute read
Google source verification
जामनगर में बनेगा एक हजार बेड वाला कोविड अस्पताल

जामनगर में बनेगा एक हजार बेड वाला कोविड अस्पताल

गांधीनगर. जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से एक हजार बेड की क्षमता वाला ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ कोविड अस्पताल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी से जामनगर में कोविड केयर अस्पताल प्रारंभ करने का अनुरोध किया था। अंबानी ने रविवार तक 400 बेड की क्षमता वाला अस्पताल तैयार करने की तत्परता दिखाई है। उन्होंने विश्वास दिलाया था कि कोरोना महामारी की आपदा में गुजरात की जनता की सेवा में रिलायंस परिवार सरकार के साथ है। बाद में 600 बेड और बढ़ाए जाएंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज एक सप्ताह में भी पूर्णत: सुविधा वाला कोविड अस्पताल बनाकर तैयार कर देगी। यह अस्पताल बनने से देवभूमि द्वारका , पोरबंदर समेत सौराष्ट्र वासियों को लिए कोरोना संक्रमण के उपचार में बेहतर सुविधा मिलेगी।

अम्बानी ने मुख्यमंंत्री रुपाणी की अपील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए जामनगर में एक हजार बेड की क्षमता वाला ऑक्सीजन सहित अत्याधुनिक सुविधा वाला अस्पताल बनाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारियों को आदेश भी दिए हैं। आगामी रविवार तक 400 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री रुपाणी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन से कहा कि अस्पताल के लिए जरूरी मानवबल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार रिलायंस इंडस्ट्रीज की मददगार बनेगी।

जामनगर में बनने वाले रिलायंस अस्पताल के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आदेश और मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास के नेतृत्व में जिला कलक्टर और जिला प्रशासन समन्वय की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यह अस्पताल बनने से जामनगर और सौराष्ट्र की देवभूमि द्वारका, पोरबंदर जिले कोरोना संक्रमितों को घर के निकट उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।