
जनप्रतिनिधि को जन्म देने वाली जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं: चौहान
अहमदाबाद. केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री देवूसिंह चौहान ने कहा कि जनता ही जनप्रतिनिधि को जन्म देती है। ऐसे में जनआशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता का आशीर्वाद लेने जनता के बीच आए हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य ही जनता के साथ खुले दिल से बात करना है।
वे अरवल्ली जिले के बायड में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। चौहान ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए गए मंत्रिमंडल के विस्तार में सभी समाज, जाति, प्रदेश और वर्गों का ध्यान रखा गया। मोदी ने सभी को न्याय व योग्य स्थान दिया है। इस प्रकार से मंत्रिमंडल तैयार किया है कि जनता की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके। चौहान की यात्रा ने बुधवार को तीसरे दिन खेड़ा जिले में प्रवेश किया। खेड़ा चौहान का गृह जिला और निर्वाचन क्षेत्र है। ऐसे में उनका गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केन्द्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला गुरुवार से गुजरात में जनआशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे। आगामी तीन दिन दोनों ही केन्द्रीय मंत्री गुजरात में रहेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए गए विकास कार्यों, कोरोना महामारी में किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराएंगे।
Published on:
18 Aug 2021 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
