
BUllet train project: जापानी टीम ने किया निरीक्षण
अहमदाबाद. जापान के एक शिष्टमंडल ने शनिवार को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया, जिसमें जापान सरकार के उप परिवहन मंत्री मसाची अडाची भी शामिल थे। इस शिष्टमंडल ने वडोदरा में पथरानगर स्थित हाई स्पीड रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बुलेट ट्रेन के ट्र्रैक और रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। जापान के उप परिवहन मंत्री बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की गति पर संतोष जताया और प्रोजेक्ट को लेकर गुजरात सरकार के साथ चर्चा की। यह प्रोजेक्ट समाज में परिवर्तन लाने वाले साबित होग। साथ ही जापानी शिष्टमंडल ने लक्ष्मी विला पैलेस का भी जायजा लिया।
हाई स्पीड रेलवे के मुख्य प्रोजेक्ट प्रबंधक प्रदीप अहीरकर ने जापानी शिष्टमंडल को अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से अवगत कराया। वहीं प्रतापनगर स्थित बुलेट ट्रेन के टै्रक का भी निरीक्षण किया। बाद में रेलवे स्टेशन भी पहुंचे। नक्शे के जरिए भविष्य में बनने वाले रेलवे स्टेशन और ट्रैक को लेकर डिप्टी टीम लीडर तरण कठपालिया ने जापानी शिष्टमंडल को अवगत कराया। शिष्टमंडल में परिवहन मंत्रालय के अधिकारी, इंजीनियर, इन्फ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी और इंजीनियर उपस्थित थे। इसके अलावा जापानी दूतावास के अधिकारी, वडोदरा के अतिरिक्त कलक्टर नारायण माधु और रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
29 Jun 2019 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
