2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद के हर्ष ने जेईई एडवांस में पाई 11वीं ऑल इंडिया रैंक

JEE Advance 2020, IIT, Ahmedabad, Harsh shah, education, Gujarat Topper देश के टॉप 100 में गुजरात के 5 विद्यार्थी

less than 1 minute read
Google source verification
अहमदाबाद के हर्ष ने जेईई एडवांस में पाई 11वीं ऑल इंडिया रैंक

अहमदाबाद के हर्ष ने जेईई एडवांस में पाई 11वीं ऑल इंडिया रैंक

अहमदाबाद. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए ली जाने वाली जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा में अहमदाबाद के हर्ष शाह ने ३९६ में से ३२० अंक प्राप्त करके देश में 11वीं ऑल इंडिया रैंक पाई है। इस प्रवेश परीक्षा में हर्ष गुजरात के टॉपर विद्यार्थी हैं। देश के टॉप 100 विद्यार्थियों में गुजरात के 5 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।
इसमें हर्ष के अलावा श्रेय बाविशी ने 55 वीं ऑल इंडिया रैंक, जेईई मेन्स में गुजरात में गल्र्स श्रेणी में अव्वल रहने वाली नियती मेहता ने ६२वीं ऑल इंडिया रैंक पाई है। नियती आईआईटी मुंबई जोन में गल्र्स श्रेणी में अव्वल है। इसके अलावा पूजन सोजित्रा ने ६४वीं, ध्रुव मारू ने ९९वीं ऑल इंडिया रैंक पाई है।
इस वर्ष जेईई एडवांस में एक लाख ५० हजार ८३८ विद्यार्थियों ने शिरकत की थी, जिसमें से ४३२०४ विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए योग्य पाए गए हैं। जिसमें ६७०७ छात्राएं हैं। चिराग फेलोर ३९६ में से ३५२ अंक प्राप्त करके देश में पहले स्थान पर रहे।

आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की चाहत: हर्ष


देश में 11वीं ऑल इंडिया रैंक पाने वाले हर्ष शाह बताते हैं कि उनकी चाहत आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने की है। शुरू से ही जीवविज्ञान में रुचि नहीं होने के चलते वे इंजीनियरिंग ही करना चाहते थे। कोरोना संक्रमण के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने दिन में दस घंटे पढ़ाई जारी रखी। खुद को तरोराजा रखने के लिए पियानो बजाते थे और क्लासिकल गाने सुनते थे। कोरोना के चलते जेईई मेन्स और एडवांस दोनों ही परीक्षा होंगी या नहीं इसकी टेंशन थी। हर्ष के पिता संजय शाह एक चिकित्सक हैं। मां नीलम शाह गृहिणी हैं।