
वडोदरा में पहली बार जेट पेचर मशीन का प्रदर्शन
वडोदरा. वडोदरा महानगर पालिका (वीएमसी) की ओर से शहर को खड्डे मुक्त बनाने के लिए पहली बार जेट पेचर मशीन मंगवाई गई है। शहर में रेसकोर्स के समीप नटुभाई सर्कल के निकट जेट पेचर मशीन का प्रदर्शन किया गया।
मानसून के दौरान शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में सडक़ों पर खड्डे होने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्तों पर सडक़ों की मरम्मत के लिए वीएमसी की ओर से कवायद शुरू की गई है।
इसके तहत शहर में खड्डे भरने के लिए वीएमसी की ओर से चारों जोन में आगामी 10 दिन में जेट पेचर मशीन कार्यरत की जाएगी। महापौर केयूर रोकडिया व वीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. हितेंद्र पटेल की मौजूदगी मेंं जेट पेचर मशीन का प्रदर्शन किया गया।
महापौर रोकडिया के अनुसार प्रति वर्ष गैस एजेंसी, बिजली एजेंसी, केबल नेटवर्क की ओर से नए नेटवर्क के बिछाए जाते हैं। वीएमसी की ओर से पानी की पाइप लाइन, सीवरेज लाइन बिछाने व मरम्मत के लिए सडक़ों की खुदाई की जाती है। परिणामस्वरूप भारी व निरंतर बारिश के दौरान रास्तों को नुकसान होता है। इसलिए वीएमसी की ओर से खड्डों को भरने का काम शुरू किया गया है।
स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. पटेल के अनुसार शहर को खड्डों से मुक्त बनाने के लिए जेट पेचर मशीन की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान जेट पेचर मशीन को खड्डे भरने के योग्य पाया गया है। सडक़ पर खड्डे को यह मशीन मात्र 15 मिनट में भर सकती है और सडक़ भी समतल रहेगी। आगामी दिनों में निविदा प्रकिया का निर्णय लेने के बाद शहर को शीघ्र ही खड्डों से मुक्त किया जाएगा।
Published on:
08 Sept 2021 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
