
गुजरात में यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा
अहमदाबाद. राज्य सरकार ने गुजरात में यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने का सैद्धांतिक निर्णय लिया है। अपने इजरायल दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम ने यह निर्देश दिए। गुजरात सरकार इस संदर्भ में जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी।
जानकारी के अनुसार राज्य में करीब 150 यहूदी बसते हैं। यहां रहनेवाले यहूदियों की लंबे समय से यह मांग थी। पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र में यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा मिला हुआ है।
गुजरात में यहूदियों ने कई अनोखे कार्य किए हैं। अहमदाबाद का एकमात्र कांकरिया चिडिय़ाघर की स्थापना रूबेन डेविड ने की थी। अहमदाबाद के ही खमासा इलाके में यहूदियों का प्रार्थना स्थल सिनेगॉग है।
अहमदाबाद के अलावा यहूदी वडोदरा व राजकोट में रहते हैं। पहले कुछ यहूदी सूरत में भी रहते थे।
भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से अच्छी बारिश होगी: नितिन
अहमदाबाद. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आशा जताई कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से अच्छी बारिश होगी। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा से पूर्व गुरुवार को जलाभिषेक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ कई दशकों से नगर की परिक्रमा कर भक्तों को दर्शन देते हैं। जगन्नाथ के आशीर्वाद से गुजरात को अच्छी बारिश मिलेगी। इससे खेती अच्छी हो और अच्छा उत्पादन हो। लोगों व पशुओं के लिए पीने का पानी उपलब्ध हो और राज्य-देश का विकास हो।
आषाढ़ी दूज के दिन रथयात्रा निकलती है। इससे पहले जलयात्रा का विशेष महत्व है। पवित्र जल से पूजा कर भगवान का अभिषेक किया गया।
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा सच्चे अर्थों में लोकोत्सव बनी है। यह रथयात्रा सिर्फ गुजरात की नहीं बल्कि पूरे देश की आस्था का प्रतीक है।
इस अवसर पर जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज, द्वारकेशलाल महाराज, स्थानीय विधायक इमरान खेड़ावाला, बापूनगर के विधायक हिम्मत सिंह पटेल, अहमदाबाद महानगरपालिका के उपमहापौर दिनेश मकवाणा, मंदिर के ट्रस्टी महेन्द्र झा, संत-महंत व बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।
Published on:
29 Jun 2018 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
