24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jignesh Mevani: मेवाणी ने कहा, जेल जाने के डर से हार्दिक कर रहे विचारधारा से समझौता

JIgnesh Mevani, Hardik patel, ideology, BJP, Congress

less than 1 minute read
Google source verification
Jignesh Mevani: मेवाणी ने कहा, जेल जाने के डर से हार्दिक कर रहे विचारधारा से समझौता

Jignesh Mevani: मेवाणी ने कहा, जेल जाने के डर से हार्दिक कर रहे विचारधारा से समझौता

JIgnesh Mevani slams Hardik patel

निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कभी साथी रहे हार्दिक की जमकर आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब हार्दिक पटेल अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। उन्हें जेल जाने का डर सता रहा है। इसलिए वे अपनी विचारधारा से समझौता कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में मेवाणी ने कहा कि कपड़ों की तरह विचारधारा नहीं बदली जाती। विचारधारा तो रगों में बहनी चाहिए। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी।


हार्दिक से नहीं थी ऐसी उम्मीद

मेवाणी ने कहा कि, हार्दिक ने जिस तरीके से राज्य के नेताओं पर राहुल गांधी के लिए चिकन-सैंडविच पहुंचाए जाने की चिंता की बात कही गई है वह उनकी ओछी सोच को बताता है। उन्होंने कहा कि हार्दिक से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी। ऐसी बयानबाजी कर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल तोडऩे की कोशिश की है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओ का मनोबल नहीं टूटेगा।
मेवाणी के मुताबिक जिस तरीके से हार्दिक ने पार्टी छोडऩेे का रास्ता अपनाया वह ठीक नहीं रहा। वे अच्छी तरीके से पार्टी छोड़ सकते थे। अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से इस्तीफा देते वक्त ऐसा कुछ भी नहीं कहा। दलित नेता के अनुसार कांग्रेस ने हार्दिक को कार्यकारी अध्यक्ष जैसा बड़ा ओहदा दिया। उन्हें गुजरात या अन्य राज्यों में स्टार प्रचारक बनाया। चुनाव प्रचार के लिए उन्हें अलग से हेलीकॉप्टर दिया था।