
Junagadh: 12th National Girnar competition
जूनागढ़. गिरनार पर्वत की १२वीं अखिल भारतीय गिरनार आरोहण-अवरोहण स्पर्धा में जूनागढ़ के स्पर्धकों का दबदबा रहा। पुरुष वर्ग में जूनागढ़ के अमित राठौड़ चैम्पियन रहे, जिन्होंने ५६.४७ मिनट में स्पर्धा पूरी। इसके अलावा, जूनियर पुरुष वर्ग में लाला चिमनभाई (५९.४६ मिनट), सीनियर महिला वर्ग में मोरबी पुलिस थाने की भूमिका भूत (३९.७ मिनट) व जूनियर वर्ग में केशोद के खीरसका की सायरा इब्राहीम कथुरिया (३७.३६) प्रथम रहीं।
इस स्पर्धा में कुल ५०३ स्पर्धकों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से ११ राज्यों के ३६७ स्पर्धकों ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग के लिए अंबाजी शिखर तक (५ हजार सीढियां) व महिला वर्ग के लिए माळी परब तक (२२०० सीढिय़ा) की इस स्पर्धा में प्रत्येक वर्ग में एक से लेकर १० विजेताओं को राज्य सरकार की ओर पुरस्कार प्रदान किए गए।
इससे पूर्व, रविवार सुबह महापौर आद्यशक्ति मजमूदार व विधायक भीखाभाई जोशी स्पर्धा का प्रारंभ कराया। इस मौके पर कलक्टर डॉ. सौरभ पारधी, उप महापौर गिरीश कोटेचा आदि उपस्थित रहे।
Published on:
10 Feb 2019 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
