26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूनागढ़ : श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर एक दिन पहले आरंभ हुई गिरनार की लीली परिक्रमा

सौराष्ट्र व गुजरात सहित देशभर से हजारों लोग करेंगे 36 किमी पदयात्रा

3 min read
Google source verification
जूनागढ़ : श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर एक दिन पहले आरंभ हुई गिरनार की लीली परिक्रमा

जूनागढ़ : श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर एक दिन पहले आरंभ हुई गिरनार की लीली परिक्रमा

राजकोट/जूनागढ़. जूनागढ़ में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर एक दिन पहले ही गिरनार की लीली परिक्रमा आरंभ हुई।

लीली परिक्रमा के प्रवेश द्वार पर मंगलवार मध्यरात्रि से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस कारण जिला पुलिस अधीक्षक हर्षद मेहता ने सुरक्षा कारणों को लेकर बुधवार सुबह 4 बजे ही श्रद्धालुओं को जंगल में प्रवेश की अनुमति दे दी। इसके साथ ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा आरंभ की।परंपरागत रूप से 36 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। जूनागढ़ रेंज के उप महानिरीक्षक नीलेश जाजडि़या और जिला पुलिस अधीक्षक हर्षद मेहता के निर्देश पर पुलिस बल गिरनार के जंगल में अपनी ड्यूटी पर पहुंचा है। तीन दिन से श्रद्धालु जूनागढ़ और भवनाथ तलहटी में पहुंच रहे हैं।

कड़ी सुरक्षा

जिला पुलिस अधीक्षक हर्षद मेहता ने लीली परिक्रमा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। 6 जोन में विशेष टीमों को तैनात किया है। इनमें 8 उपाधीक्षक, 18 निरीक्षक, 110 उप निरीक्षक सहित 2841 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 10 टीमें तैनात की गई हैं। कुल 285 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 49 वॉकी-टॉकी, 210 नाइट विजन दूरबीन, 9 मेगा फोन, 9 वायरलेस सेट, 55 रेडियो लगाए गए हैं। चाय-पानी-दूध - 36 किमी के सर्किट में लाखों तीर्थयात्रियों के लिए 5 दिनों के चाय-पानी-भोजन के लिए दूध की कीमतें तय की गई हैं।

स्वास्थ्य सुविधा

जूनागढ़ मनपा की ओर से परिक्रमा मार्ग पर 3 सूचना केंद्र, 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

हार्ट अटैक को लेकर चिकित्सक तैनात

परिक्रमा के दौरान 200 से अधिक अन्न क्षेत्र, 150 सेवा संस्थान, 25 से अधिक चिकित्सा शिविर और इस बार हार्ट अटैक को लेकर विशेष एमडी चिकित्सक तैनात किए गए हैं। एसटी, रेल व्यवस्था तथा यातायात नियमन के लिए भी विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। अतिरिक्त 100 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं।फायर फाइटर्स की 5 टीमें तैनात की गई हैं. 4 तैराकों की टीमें चौबीसों घंटे तैनात रहेंगी। उप वन संरक्षक अक्षय जोशी ने बताया कि परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन की कोई असुविधा न हो इसके लिए 71 अन्नक्षेत्रों की अनुमति दी गई है। पेयजल के लिए वन विभाग की ओर से 15 बिंदु तय किए गए हैं। इसके अलावा जलापूर्ति बोर्ड की ओर से पेयजल प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। पशु चिकित्सकों और ट्रैकर्स के साथ छह बचाव दल गठित किए गए हैं। इस साल परिक्रमा के दौरान सफाई बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया है। वन विभाग की ओर से 500 कूड़ेदान रखे गए हैं और धर्मार्थ संगठनों की ओर से भी इतनी ही संख्या में कूड़ेदान रखे गए हैं।

उप वन संरक्षक अक्षय जोशी ने बताया कि इस साल भारी बारिश के कारण परिक्रमा मार्गों और रास्तों का भारी कटाव हुआ है। इनकी मरम्मत वन विभाग की ओर से करवाई गई है। चूंकि गिरनार एक अभयारण्य क्षेत्र है, इसलिए परिक्रमा मार्ग पर कोई मोबाइल नेटवर्क नहीं है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वन विभाग के कर्मचारी वायरलेस वॉकी-टॉकी के साथ तैनात किए गए हैं। वन विभाग ने प्रकृति संरक्षण सहित अन्य संदेश देने वाले साइन बोर्ड और होर्डिंग लगाए हैं। परिक्रमा में भाग लेने वालों की संख्या की गणना प्रवेश द्वार व उतरने वाली सीढ़ियों से की जाएगी। साथ ही बुजुर्ग और जरूरतमंद अभ्यर्थियों को छड़ी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे आसानी से परिक्रमा कर सकें।

दामोदरकुंड में स्नान कर पूरी करेंगे परिक्रमा

गिरनार की 36 किमी की परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु मुख्य चार शिविरों को पार करेंगे। चौथे दिन बोरदेवी से आगे चलकर भवनाथ पहुंचकर दामोदरकुंड में स्नान कर श्रद्धालु परिक्रमा पूरी करेंगे।

एसटी की 100 अतिरिक्त बसें

राजकोट शहर और जिले से कई श्रद्धालु लीली परिक्रमा के लिए पहुंच रहे हैं। इस कारण राजकोट बस पोर्ट पर भीड़ दिखी। बुधवार सुबह से ही जूनागढ़ की नियमित और अतिरिक्त बसों में की आवाजाही देखी गई। राजकोट एसटी विभाग ने हर साल की तरह इस साल भी परिक्रमा के लिए 100 अतिरिक्त बसें चलाने की योजना बनाई है। बुधवार दोपहर तक 15 अतिरिक्त बसें चलाई गईं। जूनागढ़ की ओर जाने वाली ज्यादातर बसों में भारी भीड़ देखी गई।

जूनागढ़ से कांसीयानेश, राजकोट के बीच चलेंगी परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेनें

जूनागढ़. लीली परिक्रमा मेले के लिए पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार से 27 नवंबर तक परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है।भावनगर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद के अनुसार मीटरगेज ट्रेन संख्या 09223 जूनागढ़-कांसीयानेश मेला स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ से सुबह 11.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा दोपहर 1.20 बजे कांसीयानेश पहुंचेगी। इसी प्रकार, मीटरगेज ट्रेन संख्या 09224 कांसीयानेश-जूनागढ़ मेला स्पेशल ट्रेन कांसीयानेश से दोपहर 1.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अपराह्न 3.50 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में तोरणिया, बिलखा, जुनी चावंड, वीसावदर एवं सताधार स्टेशनों पर रुकेगी।वहीं, ब्रॉडगेज ट्रेन संख्या 09219 राजकोट-जूनागढ़ परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन राजकोट से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी तथा 8.30 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। वापसी में ब्रॉडगेज ट्रेन संख्या 09220 जूनागढ़-राजकोट परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा दोपहर 12.30 बजे राजकोट पहुंचेगी।

इसी प्रकार, ब्रॉडगेज ट्रेन संख्या 09221 राजकोट-जूनागढ़ परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन राजकोट से शाम 4.05 बजे प्रस्थान करेगी तथा 6.35 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। वापसी में ब्रॉडगेज ट्रेन संख्या 09222 जूनागढ़-राजकोट परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ से शाम 7.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा रात 10.40 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेनें मार्ग में दोनों दिशाओं में भक्तिनगर, कोठारिया, रिबड़ा, गोंडल, गोमटा, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर, चौकी सोरठ और वडाल स्टेशनों पर रुकेगी।