
मजेवडी गेट के समीप अतिक्रमण हटाने के बाद।
जूनागढ़. शहर में मनपा ने कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात को तीन धार्मिक अतिक्रमण हटाए। इनमें मजेवडी गेट के समीप धार्मिक स्थल, तालाब दरवाजे के पास जलाराम मंदिर, रेलवे स्टेशन के निकट रामदेव मंदिर को जमींदौज किया गया।
मनपा के नवनियुक्त आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश की ओर से शहर में अतिक्रमणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाई है। उनके निर्देश पर व निर्देशन में मनपा की टीम ने शनिवार रात को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।कड़े पुलिस बंदोबस्त के साथ मजेवडी गेट के समीप धार्मिक स्थल, तालाब दरवाजे के पास जलाराम मंदिर, रेलवे स्टेशन के निकट रामदेव मंदिर के अतिक्रमण ध्वस्त किए गए।
बुलडोजर, जेसीबी मशीनों के साथ मनपा की टीम मौके पर पहुंची। तीनों जगह पर शनिवार देर रात को कार्रवाई शुरू की गई और रात में ही अलग-अलग समय कार्रवाई करते हुए तीनों अतिक्रमण को जमींदौज किया गया। तीनों ही जगह पर रविवार सुबह तक जमीन समतल दिखने लगी।पुलिस बंदोबस्त के साथ शनिवार देर रात कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हर्षद मेहता की ओर से 1 हजार पुलिसकर्मी उपलब्ध करवाए गए। तीनों जगह पर पुलिस के कड़े बंदोबस्त के साथ कार्रवाई की गई। इस कार्य के लिए शहर, जिले व जिले के बाहर के पुलिसकर्मियों की मदद ली गई।
दस्तावेजों की जांच के बाद कार्रवाई
तीनों जगह से अतिक्रमण हटाने से पहले राजस्व विभाग व मनपा के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच करने के बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई पूरी करने तक सुरक्षा बल की दो टुकडि़यों को स्टेंड बाय रखा गया।
शहर में संपूर्ण शांति
अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। कार्रवाई के दौरान और बाद में भी शहर में संपूर्ण शांति बनी रही।
पहले हुआ था पथराव
कार्रवाई से पहले, कुछ महीनों पहले मनपा की ओर से मजेवडी गेट के समीप से धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने से पहले नोटिस दिया गया था, उस समय समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध में पथराव किया था।
Published on:
10 Mar 2024 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
