
जामनगर. जूनागढ़ में स्कूटर सवार दंपती को रेत से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी के सामने स्कूटर चालक पति के शरीर के दो टुकड़े होने से उसकी मौत हो गई। वहीं पत्नी के दोनों पैर कटने से उसे अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने मृतक के अंगों को एकत्र कर बैग में भरकर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार जूनागढ़ जिले के केशोद निवासी और केशोद में खमन की दुकान चलाने वाले समीर चौटिया मंगलवार रात को पत्नी के साथ स्कूटर से जूनागढ़ से केशोद लौट रहे थे। इसी दौरान मंगलपुर फाटक के पास पीछे से आ रहे रेत से भरे डंपर ने स्कूटर को टक्कर मार दी। डंपर के टायरों के नीचे कुचले जाने से समीर के शरीर के दो टुकड़े हो गए और पत्नी के सामने मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने मृतक केे शरीर के अंगों को एकत्र कर एक चदर में भरकर अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पत्नी के दोनों पैर कटने के कारण उसे तत्काल राजकोट के अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के कारण एक पुत्र के सिर से पिता का साया उठ गया।
मृतक के भाई प्रदीप चोवटिया ने कहा कि मेरा भाई समीर और भाभी जूनागढ़ से केशोद लौट रहे थे। डंपर की टक्कर से समीर की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस बारे में लुशाला गांव के किशन डांगर ने बताया कि मंगलपुर पाटिया के पास हुई घटना में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटर सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हम रेत से भरे इस डंपर के पीछे अपना वाहन लेकर आ रहे थे, उस समय डंपर चालक लापरवाही से डंपर चला रहा था, तभी मैंने कहा कि यह डंपर चालक किसी को टक्कर मारेगा।
इस बारे में गडोई गांव के निवासी भरत ने बताया कि इस हाइवे पर काम कर रही कंपनी की ओर से कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया, जो गंभीर लापरवाही है।
Published on:
11 Jun 2025 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
