27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूनागढ़ स्वामीनारायण मंदिर का चुनाव परिणाम : आचार्य पक्ष को बहुमत

आठ में से पांच सीटें आचार्य पक्ष को व दो सीटें देव पक्ष को मिली

less than 1 minute read
Google source verification
Election results of Swaminarayan Temple of Junagadh

जूनागढ़ स्वामीनारायण मंदिर का चुनाव परिणाम : आचार्य पक्ष को बहुमत

जूनागढ़. शहर के जवाहर रोड स्थित स्वामीनारायण मंदिर में फिर आचार्य पक्ष रिपीट हुआ है। मंदिर में राधारमण देव टेम्पल बोर्ड के चुनाव में आचार्य पक्ष को पांच व देव पक्ष को दो सीटें मिली हैं, जबकि एक सीट आरक्षित है, जिसपर राजेश प्रसाद की ओर से नियुक्ति की जाएगी। मंदिर में राधारमण देव टेम्पल बोर्ड के रविवार को हुए चुनाव के बाद सोमवार को मतगणना शुरू हुई, तो रात तक चलेगी।


यह रहे विजेता
मतगणना के बाद संत विभाग में स्वामी देवनंदन दास, स्वामी प्रेम स्वरूपदास और पार्षद विभाग में न्यायकरण भगत विजेता रहे।
गृहस्थ विभाग की चार सीटों की मतगणना तीन चरणों में रात को पूरी हुई, जिसमें जादव जेराम चावड़ा, मगन मनजी सभाया, नंदलाल दलसुख बामटा एवं रतिलाल भनुभाई भालोडिया विजेता हुए।
इस प्रकार, बोर्ड में आचार्य पक्ष को पांच ( चारों गहस्थ विभाग की व एक पार्षद विभाग की सीट) व देव पक्ष को दो (संत विभाग की दोनों सीटें) सीेटें मिली हैं। एक सीट पर राकेश प्रसाद की ओर से सदस्य नियुक्त किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत 10 वर्ष से इस मंदिर का प्रशासन आचार्य पक्ष के पास था। इस मुख्य मंदिर के तहत 800 मंदिरों का प्रशासन संभाला जाता है।