25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूनागढ़ : मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

चांदी के जेवर सहित 2,16 लाख का सामान बरामद, गुजरात के 6 जिलों में 56 चोरियां कबूलीं

less than 1 minute read
Google source verification
जूनागढ़ : मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

जूनागढ़ : मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

राजकोट/जूनागढ. जूनागढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से जेवर सहित 2,16 लाख का सामान बरामद किया गया। आरोपियों नेे गुजरात के 6 जिलों में 56 चोरियां करने की बात कबूल की।

जूनागढ़ रेंज के महानिरीक्षक नीलेश जाजडिया, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षद मेहता ने जिले में चोरी के अनसुलझे मामलों का पता लगाने, ऐसे मामलों को रोकने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। जूनागढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के निरीक्षक जे.जे. पटेल के मार्गदर्शन में क्षेत्र और गांवों में हुई चोरियों की जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं।

क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक डी के झाला के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, पेरोल फर्लो स्क्वाड की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। तकनीकी स्रोतों और मुखबिरों के की मदद से जांच की। इस दौरान जानकारी मिली कि जूनागढ़ में बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर पर तीन लोग बिलखा रोड पर पलासवा पाटिया के समीप घूम रहे हैं और रात में रिहायशी इलाके, मंदिरों मेें किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना के आधार पर पलासवा गांव के मार्ग पर निगरानी रखी गई। एक बाइक पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा करने पर चालक ने गति बढ़ा दी। पुलिस ने पीछाकर बाइक रोकी। उस समय तीनों व्यक्ति नीचे उतरकर भागने लगे। पीछे भागकर तीन लोगों पुलिस टीम ने पकड़ा। इनमें राजकोट निवासी सागर उर्फ लालो गोहेल, भीखू उर्फ विजय कटारिया, रोहित गोलकिया शामिल थे।

पुलिस ने तीनों के कब्जे से जेवर, तीन मोबाइल, बाइक सहित मिली और कुल 2,16,650 रुपए का सामान बरामद किया। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने जूनागढ़, राजकोट, अमरेली, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, दाहोद सहित गुजरात के 6 जिलों में कुल 56 चोरियां कबूल की।