
Gujarat Video: जूनियर क्लर्क पेपर लीक मामला: पेपर खरीदने वाले 30 परीक्षार्थियों को पकड़ा,Gujarat Video: जूनियर क्लर्क पेपर लीक मामला: पेपर खरीदने वाले 30 परीक्षार्थियों को पकड़ा,Gujarat Video: जूनियर क्लर्क पेपर लीक मामला: पेपर खरीदने वाले 30 परीक्षार्थियों को पकड़ा
Ahmedabad. गुजरात पंचायत सेवा चयन मंडल की ओर से इस वर्ष 29 जनवरी को ली जाने वाली जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने 30 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये सभी परीक्षार्थी हैं, जिन्होंने पेपर लीक करने वाले गिरोह से 12-15 लाख रुपए पेपर खरीदा था। इस तरह इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की संख्या 49 पर पहुंच गई है।गुजरात एटीएस के उपाधीक्षक एस.एल.चौधरी ने बताया कि 30 परीक्षार्थियों में 7 युवतियां हैं, जबकि 23 युवक हैं। इन्हें जूनियर क्लर्क का पेपर व जवाब परीक्षा से एक दिन पहले वडोदरा स्थित भास्कर चौधरी की स्टेकवाइज टेक्नोलॉजी नाम के कंप्यूटर परीक्षा सेंटर पर पहुंचकर प्राप्त करने थे। इसके लिए परीक्षार्थियों ने 12-15 लाख रुपए में सौदा किया था। एजेंटों ने इनसे कॉल लेटर, कोरे चेक व असली दस्तावेज लिए थे।
इसकी भनक लगने पर एटीएस टीमों की ओर से वडोदरा में चौधरी के कार्यालय पर दी गई दबिश के दौरान 15 आरोपियों को पकड़ा था। बाद में 4 आरोपियों को पकड़ा। जिनकी पूछताछ और दबिश के दौरान कार्यालय में की गई जांच में इन सभी छात्रों सहित कई अन्य छात्रों के कोरे चेक व असली दस्तावेज मिले थे। इनकी पुष्टि करने व संबंधित सबूत हाथ लगने पर 30 आरोपी परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी की गई है। कई और की भी गिरफ्तारी जल्द होगी।
पहली बार इतनी संख्या में परीक्षार्थी गिरफ्तार
चौधरी ने कहा कि पेपर लीक मामले में इतनी संख्या में परीक्षार्थियों को पकड़ने का यह पहला मामला है। पकड़े गए परीक्षार्थियों में निमेष कोलचा, ध्रुव कुमार पटेल, विजय राठवा, त्रिकम राठवा, सुनील राठवा, हार्दिक कुमार बारिया, देवेन्द्र सिंह राठवा, अरविंद भोहा, चेतन त्रिवेदी, भावेश बारिया, राकेश कुमार डामोर, लक्क्ष्मण हठीला, अर्जुन सिंह चौहान, जयदीप चौधरी, हरिओम देसाई, विपुल देसाई, संजय संगाडा, रोहित वगीला, आकाश पटेल, उत्सव पटेल, आकाश पटेल, स्मित प्रजापति, जिगर राम, निशा पटेल, दीपक्षिका पटेल, निधि पटेल, मितल पटेल, लक्क्ष्मी राठौड, प्रियंका बारिया और रीना बारिया शामिल हैं।
हैदराबाद की प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ था पेपर
यह पेपर हैदराबाद स्थित के एल हाईटेक प्रेस में छापा गया था। वहीं से ओडिशा के जीत नायक उर्फ श्रद्धाकर लुहा ने पैसों की लालच में इसे ओडिशा में क्लासेस चलाने वाले प्रदीप नायक को दिया था। प्रदीप ने उसके मित्र सरोज का संपर्क कर बिहार निवासी मोरारी, कमलेश, फिरोज, सर्वेश, मिन्टू कुमार, प्रभात, मुकेश के साथ मिलकर गुजरात में खरीददार तलाशे। मिन्टू ने वडोदरा के स्टेकवाइज टेक्नोलॉजी भास्कर चौधरी और दिशा एजूकेशन अहमदाबाद के केतन बारोट से संपर्क किया। भास्कर व केतन ने गुजरात के एजेंट हार्दिक शर्मा, प्रणव शर्मा, अनिकेत भट्ट, राज बारोट के जरिए परीक्षार्थियों से संपर्क कर पेपर बेचा था।
Published on:
06 Apr 2023 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
