इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय की न्यायाधीश बेलाबेन त्रिवेदी, गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी, राज्य के मुख्यमंत्री भूपे्न्द्र पटेल और कानून एवं न्याय मंत्री ऋषिकेश पटेल उपस्थित रहे। राज्यपाल और मंचस्थ महानुभावों ने मुख्य न्यायाधीश को शुभकामनाएं दीं।शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यगण, गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
बनीं पहली महिला मुख्य न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश पद का शपथ लेने के साथ ही गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश सोनिया गोकाणी गुजरात उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बन गईं। इससे पहले गत सप्ताह केन्द्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इससे पहले मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में पदोन्नत किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत 31 जनवरी को न्यायाधीश गोकाणी को गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। मुख्य न्यायाधीश गोकाणी आगामी 25 फरवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगी।
फरवरी 2011 में उन्हें गुजरात उच्च न्यायालय के अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त किया गया था। वे जनवरी 2013 में स्थायी जज बनाई गईं थीं।