28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरातियों को रास आने लगी खादी

khadi, jacket, purchase, record, Gujarat news, Gandhinagar news: खादी की खरीदारी में बना रिकार्ड

2 min read
Google source verification
,

गुजरातियों को रास आने लगी खादी,गुजरातियों को रास आने लगी खादी

गांधीनगर. गुजरातियों को खादी रास आने लगी है। इसका अंदाजा गांधी जयंती पर होने वाली खरीदारी से लगाया जा सकता है। इस बार खादी की खरीदारी में रिकार्ड बना है।

गांधी जयंती पर महात्मा की भूमि गुजरात में खादी उत्पादों की बड़े पैमाने पर बिक्री हुई। इस वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर गुजरात के सभी 311 खादी इंडिया केन्द्रों पर खादी उत्पादों की बिक्री 3.25 करोड़ रुपए रही, जिसमें 33.12 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई जो वर्ष 2020 की तुलना में 11.32 प्रतिशत अधिक है। जब 2 अक्टूबर को राज्य में खादी की सकल बिक्री 2.92 करोड़ रुपए हुई। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर, जिसने कुछ महीने पहले गुजरात को बुरी तरह प्रभावित किया था। बाद की स्थिति को देखते हुए इस साल बिक्री का आंकड़ा काफी अधिक है।

खादी की बिक्री को विशेष बढ़ावा देने के लिए, केवीआईसी ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट रेलवे स्टेशनों पर "आजादी का अमृत महोत्सव" के हिस्से के रूप में प्रदर्शनी और बिक्री केन्द्र स्थापित किए थे, जहां खादी की 5.14 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई। इसके अलावा, केवीआईसी ने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट, स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, इसरो और जीएसटी मुख्यालयों में विशेष खादी प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया, जहां खादी उत्पादों को इच्छी खरीदारी हुई।

खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने खादी को खरीदने और बढ़ावा देने का श्रेय प्रधानमंत्री की लगातार अपील और गुजरात की जनता के खादी को अपनाने को दिया। उन्होंने कहा कि केवीआईसी चुनौतियों के बावजूद उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए बड़े उपभोक्ता आधार को पूरा करने के लिए लगातार नए उत्पाद जोड़ रहा है।

जैकेट व गारमेन्ट्स का खासा क्रेज

वहीं खादी ग्रामोद्योग आयोग- गुजरात के निदेशक डॉ. नितेश धवन ने बताया कि विशेष तौर पर खादी जैकेट, गारमेन्ट और कुर्ता-पायजामा को लेकर खासा क्रेज है। खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाती हैं। खादी के उत्पादों के जरिए लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी 25 को खरीदेंगे खादी

उधर, 'खादी फोर नेशन- खादी फोर फैशनÓ के सूत्र को साकार करने के लिए 25 अक्टूबर से शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी सामूहिक तौर पर खादी की खरीदारी करेंगे। बुनाई क्षेत्र में कार्यरत जरूरतमंदों को रोजगार देने और खादी की खरीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके जरिए बुनकरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही निजी संस्थाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी खादी की खरीदारी के लिए अनुरोध किया गया।