28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंभालिया : अल्कोहल मिश्रित आयुर्वेदिक सिरप की 15 हजार बोतलें जब्त

पुलिस की जांच जोरों पर, एक हिरासत में

less than 1 minute read
Google source verification
खंभालिया : अल्कोहल मिश्रित आयुर्वेदिक सिरप की 15 हजार बोतलें जब्त

खंभालिया : अल्कोहल मिश्रित आयुर्वेदिक सिरप की 15 हजार बोतलें जब्त

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया कस्बे से नशीली आयुर्वेदिक सिरप की बोतलें जब्त करने के बाद खंभालिया पुलिस ने खंभालिया तहसील के भाणवारी गांव से आयुर्वेदिक सिरप की 15500 बोतलें जब्त कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

खंभालिया से करी 15 किलोमीटर दूर खंभालिया-भाणवड हाइवे पर भाणवारी गांव के पाटिया के समीप एक होटल के निकट कुछ मात्रा में आयुर्वेदिक सिरप पड़ी होने की सूचना की सर्विलांस स्टाफ को मिली। उसके आधार पर खंभालिया थाने के प्रभारी निरीक्षक एन एच जोशी और स्टाफ ने रविवार देर रात को गोदाम पर छापा मारा।

दो दुकानों के शटर उठाने पर इन दुकानों में विभिन्न प्रकार की अल्कोहल मिश्रित आयुर्वेदिक सिरप की बोतलों से भरी पेटियां मिलीं। आयुर्वेदिक सिरप से भरी पेटियों को पुलिस ने जब्त कर लिया। जांच के दौरान मौके से 8.26 लाख रुपए की द्राक्षासव सिरप की 5544 बोतलों, 12.64 लाख रुपए की तंद्रा अश्व स्ट्रेस रिलीफ की 8160 बोतलें और इसी कंपनी की कीमत 5,37,600 रुपए की 600 मिलीलीटर की 1,920 बोतलें मिली।

पुलिस ने कुल 26.28 लाख रुपए की कुल 15,624 बोतलों में भरा अल्कोहल व नशीला मादक पेय मिश्रित आयुर्वेदिक सिरप जब्त किया। पुलिस ने मौके से शक्तिनगर इलाके निवासी अकरम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इस संबंध में खंभालिया थाने में मामला दर्ज किया गया है।