
खंभालिया : 3170 बोतल नशीली आयुर्वेदिक सिरप जब्त
जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले के खंभाालिया इलाके में दो जगह पर छापे मारकर पुलिस ने 3170 बोतल नशीली आयुर्वेदिक सिरप जब्त की है।
देवभूमि द्वारका जिला पुलिस प्रमुख नितेश पांडे के निर्देशानुसार खंभालिया सहित जिलेभर में हैल्थ टॉनिक की आड़ में बेचे जा रहे अल्कोहल मिश्रित आयुर्वेदिक सिरप के खिलाफ खंभालिया पुलिस, एल.सी.बी. और एस.ओ.जी. की टीमें कार्रवाई में जुटी हैं।
खंभालिया के धरमपुर में एस.ओ.जी. की टीम ने विशेष जानकारी मिलने पर सामत खीमा जाम के वहां छापा मारा। दुकान से 4,62,000 रुपए की 3080 बोतल आयुर्वेदिक सिरप जब्त की। दुकानदार से पूछताछ की गई।
इसके अलावा खंभालिया थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान एस.ओ.जी. व सर्विलांस स्टाफ के साथ खंभालिया के मिलन चार रास्ता इलाके निवासी प्रकाश किशोर आचार्य के घर में छापा मारा। वहां से विभिन्न ब्रांडों की 13,450 रुपए की आयुर्वेदिक सिरप की 90 बोतलें जब्त की।
खंभालिया थाने के प्रभारी निरीक्षक एन.एच. जोशी एवं स्टाफ ने एस.ओ.जी. की टीम के साथ दो अलग-अलग इलाकों से अल्कोहल मिश्रित आयुर्वेदिक सिरप की 4,75,450 रुपए की 3170 बोतलें जब्त कर कार्रवाई की।
अब तक 22,071 बोतलें जब्त
देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तहसील के विभिन्न इलाकों से अब तक पुलिस ने अल्कोहल मिश्रित विभिन्न ब्रांडों की आयुर्वेदिक स्वास्थ्य टॉनिक की 35,91,871 रुपए की कुल 22,071 बोतलें जब्त की हैं।
Published on:
09 Aug 2023 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
