17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad news : सौराष्ट्र का सबसे गहरा डैम लबालब होने की तैयारी में

खोडियार डैम पांच दशक में २१वीं बार फुल होने के कगार पर, Khodiyar dam, Ahmedabad news, Gujrat news

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad news : सौराष्ट्र का सबसे गहरा डैम लबालब होने की तैयारी में

Ahmedabad news : सौराष्ट्र का सबसे गहरा डैम लबालब होने की तैयारी में

राजकोट. अमरेली जिले के धारी का खोडियार डैम लबालब होने की तैयारी में है। सौराष्ट्र का सबसे गहरा यह डैम पांच दशकों में २१वीं बार लबालब होने के कगार पर है।
डैम का जलस्तर ७३.७० फीट पर पहुंचा है। ७५ फीट ऊंचे इस डैम में अब सिर्फ सवा फीट पानी की आवक होने के साथ ही यह डैम लबालब हो जाएगा।


सौराष्ट्र के सबसे गहरा यह डैम ५२ वर्षों में २१वीं बार लबालब होने के कगार पर पहुंचा है। डैम में जल स्तर बढऩे से धारी, अमरेली व चलाला में खुशी का माहौल व्याप्त है। दीपावली के बाद इस डैम के पानी से २० गांवों में फसलों की सिंचाई की जाएगी।

भादर डैम भी फुल होने के कगार पर


राजकोट, गोंडल व जेतपुर आदि क्षेत्रों को जलापूर्ति करने वाला भादर डैम भी लबालब होने के कगार पर है। इसमें फिलहाल पानी की धीमी आवक जारी है।
राजकोट जिले की गोंडल तहसील के गोमटा गांव के निकट स्थित भादर डैम का जलस्तर ३३.६५ फीट पर पहुंचा है। फिलहाल ओवरफ्लो होने से में ०.३५ प्वाइंट बाकी है। ३४ फीट ऊंचे इस डैम में तेज हवा के साथ फिलहाल पानी हिलोरे लेता है तो पाटिया से निकलता है। इस डैम के भरने से जेतपुर, वीरपुर, खोडलधाम, गोंडल व राजकोट के लिए एक वर्ष के लिए पानी की किल्लत नहीं रहती है।