अहमदाबाद. शहर में बुधवार को भटकते मवेशियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) विभाग ने 109 पशुओं को पकड़ लिया। साथ ही अवैध रूप से चारे की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
सीएनसीडी के अनुसार शहर पूर्व और दक्षिण जोन में सबसे अधिक 26-26 भटकते मवेशियों को पकड़ा गया। जबकि पश्चिम में 16, उत्तर जोन में 15, दक्षिण पश्चिम में 12, उत्तर पश्चिम में आठ तथा मध्य जोन में छह मवेशियों को पकड़ा गया। बुधवार को यह कार्रवाई शहर के सैजपुर, खोखरा, वस्त्राल, ओढव, वस्त्राल आरटीओ, वटवा, रामोल, वासणा, शीलज, समेत इलाकों में की गई। इस दौरान अवैध रूप से पशुओं को चारा बेचने के खिलाफ भी सीएनसीडी की ओर से कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग 13 हजार किलो चारा भी बरामद किया गया।