16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओढव में किशोर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

शहर में पांच दिनों में तीसरी और रविवार के दिन दो हत्या की घटना सामने आई है। रविवार दोपहर को सरदारनगर में हुई हत्या के आरोपी अभी पकड़ से दूर हैं। ऐसे म

2 min read
Google source verification
Kishore murder, four accused arrested in Odhav

Kishore murder, four accused arrested in Odhav

अहमदाबाद।शहर में पांच दिनों में तीसरी और रविवार के दिन दो हत्या की घटना सामने आई है। रविवार दोपहर को सरदारनगर में हुई हत्या के आरोपी अभी पकड़ से दूर हैं। ऐसे में रविवार मध्यरात्रि आदिनाथनगर में एसटी वर्कशॉप जडेश्वर मंदिर के पीछे मैदान में भी एक किशोर की हत्या कर दी गई।

आठ लोगों ने तीक्ष्ण हथियार से वार करके १3 वर्षीय रोशन वाघरिया की हत्या कर दी, जबकि उसकी मां नारूबेन व उसके मामा भेरूलाल को भी जख्मी करके आरोपी फरार हो गए। क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आठ में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह सभी तक्षशिला के पास भाथीजी मंदिर के पास छिपे थे। उपयोग में लिए गए वाहनों में से दो बाइकों को जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक के पिता पुलिस में सेवारत हैं।क्राइम ब्रांच जेसीपी जे.के.भट्ट ने बताया कि निरांत चौकड़ी कर्मयोग पार्क में रहने वाले अमित कुमार उर्फ रवि अवनीश सिंह ठाकुर (21), रामोल जनतानगर निवासी जावेदहुसैन शेख (24), आकाश चौधरी, वसीम बलोच को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अलतमस उर्फ लालो चौधरी, लाला ठुलिया, रवि, मितेश पटेल अभी भी फरार हैं।

मृतक के पिता हीरालाल वाघरिया ने ओढव थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह सभी मूलरूप से राजस्थान के हैं और यहां काफी समय से रह रहे हैं। पहले रामोल में थे। करीब दो महीनों से मौजूदा स्थल पर झोपड़ी बनाकर झाड़ू बनाने का काम करते थे।

आरोपी ने की थी छेड़छाड़

प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी अमित यहां नशे में आया था तो उसने यहां झोपड़ी खाली करने के अलावा यहां मृतक रोशन की बहन के साथ छेड़छाड़ की। उसे चलने के लिए कहा। मना करने पर उसके अभद्रता की। इस दौरान उसकी मां आई तो उसके साथ भी अभद्रता की, जिससे रोशन बीच बचाव के लिए सामने आया था। तब तो वह चला गया बाद में साथियों के साथ आकर उसने हमला कर दिया।


शराब पार्टी के बाद की चाकूबाजी, आरोप कबूला

भट्ट ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी अमित उर्फ रवि ठाकुर (21) है। उसने आरोप कबूला कि उसने रविवार को मित्रों के साथ शराब की पार्टी की। उसे काफी नशा हो गया था। वह शराब पीने के बाद आदिनाथनगर जड़ेश्वर मंदिर के पीछे एसटी वर्कशॉप मैदान में गया। जहां पर उसने झाड़ू बनाने वाले लोगों को वहां बनाई झोपडिय़ों को जमीन खाली करने के लिए कहा। यहां रहने वाले हीरा वाघरिया ने कहा कि यह जमीन सरकारी है। वह जमीन खाली नहीं करेंगे।

इस पर तब तो वह वहां से चला गया, लेकिन हाल ही में वह अपने मित्रों को लेकर फिर वहां आया। गुस्से में आकर मित्रों के साथ शिकायतकर्ता हीरा, उसके पुत्र रोशन (13), रोशन की मां नारूबेन, उसके मामा भेरूलाल पर चाकू से वार कर दिया। फिर वाहनों पर बैठकर भाग गए। रोशन की जांघ में चाकू मारने और ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। जबकि उसकी मां नारूबेन के हाथ के अंगूठे पर और भेरूलाल के भौं पर चाकू लगने से जख्म हुआ है। पकड़ा गया आरोपी अमित ठाकुर रामोल में मारपीट की तीन घटनाओं में पकड़ा जा चुका है। उसे तड़ीपार किया गया है।