20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat news: 14,600 किसानों को मिलेगा कौशल्य वर्द्धन का प्रशिक्षण

गुजरात हॉर्टीकल्चर नॉलेज सोसाइटी की बैठक में हुआ निर्णय, बागवानी विभाग की 23 नर्सरी, 18 महिला प्रशिक्षण-केनिंग केन्द्र तथा 13 सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस का संचालन भी करेगी

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat news: 14,600 किसानों को मिलेगा कौशल्य वर्द्धन का प्रशिक्षण

Gujarat news: 14,600 किसानों को मिलेगा कौशल्य वर्द्धन का प्रशिक्षण

गांधीनगर. गुजरात हॉर्टीकल्चर नॉलेज सोसाइटी की ओर से बागवानी से जुड़े 14,600 बागवानी करने वालों किसानों, कृषि मजदूर समेत नागरिकों को कौशलवर्द्धन व शहरी बागबानी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गांधीनगर में कृषि मंत्री राघवजी पटेल की अध्यक्षता में आयोजित गुजरात हॉर्टीकल्चर नॉलेज सोसायटी के संवैधानिक समिति के सदस्यों की बैठक में यह निर्णय किया गया। विशेषज्ञों और तकनीक के समन्वय से गुजरात के बागवानी क्षेत्र का वैश्विक स्तर पर समावेशी विकास करने के लिए गुजरात हॉर्टीकल्चर नॉलेज सोसाइटी की स्थापना की गई। सोसाइटी बागवानी विभाग की 23 नर्सरी, 18 महिला प्रशिक्षण-केनिंग केन्द्र तथा 13 सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस का संचालन भी करेगी।

कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि सोसाइटी की ओर से बागवानी क्षेत्र से संबंधित 14,600 से ज्यादा बागवानी करने वालों, जमीन विहीन कृषि मजदूर, युवा और शहरी जनों को कौशलवर्द्धन और अर्बन हॉर्टीकल्चर को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौजूदा समय में राज्य में बागवानी फसलों के तहत बुवाई क्षेत्र 19.60 लाख हेक्टेयर और बागवानी क्षेत्र का उत्पादन 226.44 लाख मीट्रिक टन है। इसमें वृद्धि कर किसानों की आवक और शहरीजनों में पोषण सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सोसाइटी अहम संस्था के तौर पर कार्य करेगी।

इससे बागवानी विकास कार्यक्रम को उचित मार्गदर्शन मिलेगा और किसानों को बागवानी क्षेत्र में नई तकनीक, गुणवत्तायुक्त प्लांटिंग मटीरियल्स और कौशलवर्द्धन प्रशिक्षण मुहैया कराने में सोसाइटी राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।