केन्द्रीय मंत्री एवं राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला की ओर से क्षत्रिय समाज के संदर्भ में दिए गए बयान के बाद क्षत्रिय समाज का रोष कम करने के भाजपा के प्रयास विफल हो गए।
भाजपा आलाकमान के निर्देश पर बुधवार दोपहर को अहमदाबाद के गोता इलाके में स्थित राजपूत भवन में भाजपा के क्षत्रिय नेताओं की क्षत्रिय समाज की संकलन समिति की कोर कमेटी के साथ हुई बैठक विफल हो गई। समाज रूपाला की टिकट को रद्द करने की मांग पर अडि़ग है। समाज ने कहा कि उन्हें रूपाला और पाटिल की माफी स्वीकार नहीं है। एक ही मांग है कि रूपाला की उम्मीदवारी रद्द की जाए।
क्षत्रिय समाज की 92 सदस्यीय कोर कमेटी के प्रवक्ता करण सिंह चावड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि भाजपा के क्षत्रिय समाज के नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में सिर्फ एक ही बात कही गई है कि रूपाला को उनके बयान पर माफी देने का प्रस्ताव हमें स्वीकार नहीं है। हमारी एक ही मांग है रूपाला की उम्मीदवारी को पार्टी रद्द करे और कहीं से टिकट न दिया जाए। इस मामले में अब निर्णय पार्टी को करना है। आगे और कोई बातचीत नहीं होगी।