
Ahmedabad News : प्रत्येक भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं कुबेर भंडारी महादेव
- भावना सोनी
जामनगर. शहर में पंचेश्वर टावर के समीप स्थित कुबेर भंडारी महादेव प्रत्येक भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं। मंदिर के समीप ही जोगीबाबा की समाधि भी स्थित है।
कहा जाता है कि वर्षों पहले जोगीबाबा इस स्थान पर झोपड़े में रहते और भिक्षावृत्ति करते थे। एक दिन महादेव ने जोगीबाबा के स्वप्न में आकर कहा कि पीपल के पेड़ के नीचे सवेरे के समय खुदाई करने पर धन प्राप्त होगा और रात को खुदाई करने पर शिवलिंग प्रकट होगा।
धन की लालसा नहीं रखने वाले जोगीबाबा ने लोगों के साथ मिलकर रात्रि के समय खुदाई की तो स्वयं शिवलिंग प्रकट हुआ। बाद में शिवलिंग के चारों ओर मंदिर का निर्माण करवाया गया। धीरे-धीरे भगवान की लीला से कुबेर भंडारी महादेव मंदिर की महिमा बढऩे लगी। तब से भगवान शिव के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आने लगे।
मंदिर के पुजारी दिलीपगिरि डी. गोस्वामी के अनुसार कोई भी भक्त अगर सच्चे दिल से कुबेर भंडारी महादेव को रटता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। पांच अमावस्या पर कुबेर भंडारी को रटने पर लोगों की प्रत्येक इच्छा पूरी होती है। मंदिर में श्रावण मास, पूर्णिमा व अमावस्या पर दर्शन करने का विशेष महत्व माना जाता है।
शहर व जिले के आस-पास के क्षेत्रों के भक्त भी शिवलिंग के दर्शन करने आते हैं। फिलहाल कोरोना महामारी के कारण मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या में कमी आई है। कोरोना महामारी के चलते मास्क व सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ दर्शन की छूट दी गई है। श्रावण मास के दौरान कैलाश दर्शन, रुद्राक्षलिंग सहित प्रतिदिन अलग-अलग श्रृंगार किया जा रहा है।
Published on:
09 Aug 2020 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
