27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्छ : डैम में डूबने से चचेरे भाई-बहन सहित तीन की मौत

गांधीधाम तहसील के आदिपुर का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
कच्छ : डैम में डूबने से चचेरे भाई-बहन सहित तीन की मौत

कच्छ : डैम में डूबने से चचेरे भाई-बहन सहित तीन की मौत

भुज. गांधीधाम. कच्छ जिले की गांधीधाम तहसील के शिणाय डैम में डूबने से चचेरे भाई-बहन सहित तीन युवाओं की मौत हो गई।गांधीधाम तहसील के आदिपुर थाना सूत्रों के अनुसार आदिपुर निवासी माली परिवार के 5 सदस्य व मित्र सोमवार शाम को शिणाय डैम पर घूमने गए। आदिपुर के वार्ड संख्या 2 निवासी अक्षिता सुरेश माली (19) व मित्र डैम पर सेल्फी ले रहे थे। उस समय अक्षिता का पांव फिसल गया और वह डैम में गिरकर डूबने लगी।

उसे बचाने के लिए चचेरे भाई गौतम रमेश माली (23) ने डैम में छलांग लगाई और वह भी डूबने लगा। सोमवार देर शाम को डैम में डूबने से चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। सूचना मिलने पर नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची। टीम डैम से चचेरे भाई-बहन के शव बाहर निकालकर समीप के अस्पताल पहुंचाए। चचेरे भाई-बहन की मौत से परिजनों में शोक व्याप्त हो गया।आदिपुर थाने के उप निरीक्षक डी जी गोहिल के अनुसार शिणाय डैम में डूबने से सोमवार देर शाम को चचेरे भाई-बहन के शव मिले। उसके बाद शिणाय डैम में डूबे एक और युवक का शव मंगलवार सुबह मिला। शव को अस्पताल पहुंचाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए हैं।

गांधीधाम-आदिपुर में घूमने-फिरने का एक मात्र स्थान

गौरतलब है कि कच्छ जिले के गांधीधाम-आदिपुर में घूमने-फिरने के लिए एक भी पर्यटन स्थल नहीं है। गांधीधाम तहसील में बारिश के मौसम में आदिपुर थाना क्षेत्र में एकमात्र शिणाय डैम भरने के बाद अंजार, गांधीधाम, आदिपुर व आस-पास के स्थलों से बड़ी संख्या में लोग शिणाय डैम पर घूमने पहुंच रहे हैं।