18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News, corona, lock down, jamnagar news : कैदियों के लिए ई-मनीऑर्डर सुविधा की शुरुआत

लॉक डाउन के दौरान जामनगर जिला जेल में बंद... ई-मुलाकात की सुविधा भी शुरू

2 min read
Google source verification
Ahmedabad News, corona, lock down, jamnagar news  : कैदियों के लिए ई-मनीऑर्डर सुविधा की शुरुआत

जामनगर जिला जेल में ई-मुलाकात करता कैदी।

जामनगर. कोरोना वैश्विक महामारी व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घोषित किए गए लॉक डाउन के दौरान जामनगर जेल में बंद कैदियों के लिए ई-मनीऑर्डर की सुविधा की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही जेल में ई-मुलाकात की सुविधा भी शुरू की गई है।
गुजरात की जेलों के अतिरिक्त महानिदेशक व महानिरीक्षक डॉ. के. लक्ष्मी नारायण राव के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए कैदियों के लिए सुविधा की शुरुआत कर उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रयास किए गए हैं। जामनगर जिला जेल अधीक्षक नासिरुद्दीन एस.एल. के नेतृत्व में जेल में बंद कैदियों को जेल के बाहर से मासिक खर्च उपलब्ध कराने के लिए ई-मनीऑर्डर की सुविधा शुरू की गई है।
लॉक डाउन के दौरान हालांकि देशभर में डाकघर में मनीऑर्डर सहित अन्य सेवाओं में कटौती की गई है, लेकिन जामनगर जिला जेल में बंद कैदियों के लिए जेल अधीक्षक ने जामनगर के डिविजनल डाक अधीक्षक टी.एन. मलिक से विचार-विमर्श कर ई-मनीऑर्डर स्वीकारने की सुविधा की शुरुआत की।
इसके तहत मलिक की ओर से जामनगर व देवभूमि द्वारका जिले के सभी डाकघरों व उप डाकघरों में कैदियों के परिजनों से सोमवार से आगामी 15 अप्रेल तक सवेरे 10 से दोपहर 1 बजे तक अधिकमत 2 हजार रुपए के ई-मनीऑर्डर स्वीकार करने के आदेश जारी किए गए हैं। कैदियों के परिवार का मात्र एक ही सदस्य ई-मनीऑर्डर करवाने के लिए जा सकेगा। जेल अधीक्षक की ओर से दोनों जिलों के कलक्टरों व जिला पुलिस अधीक्षकों के सहयोग से यह सुविधा शुरू की गई है।
इसके अलावा जेल में बंद कैदियों से परिजनों की मुलाकात स्थगित होने के कारण एक-दूसरे के हाल जानने के लिए जेल विभाग की ओर से ई-मुलाकात सुविधा भी शुरू की गई है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए विश्व में कहीं भी रहने वाले परिजनों को जेल में बंद कैदियों से ई-मुलाकात के लिए मोबाइल एप डाउनलोड कर वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना पड़ता है। पंजीकरण करवाने वाले को मोबाइल फोन पर जेल प्रशासन की ओर से लिंक भेजा जाता है। लिंक खोलने पर वीडियो कॉल के जरिए मुलाकात करना संभव है।