
वडगामड़ा में घूंघट मेें मतदान : पालनपुर. बनासकांठा की थराद तहसील के वडगामड़ा गांव में सोमवार को सुबह से मतदान शुरू हुआ। वडिया गांव की महिलाओं ने घूंघट में मतदान किया। वोटर उत्साह से गांव के स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। वडगामड़ा ग्राम पंचायत में शामिल वडिय़ा गांव के मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे।
पालनपुर/पाटण/मेहसाणा. /शामलाजी/हिम्मतनगर. उत्तर गुजरात में सोमवार को मतदान को लेकर उत्साह कम दिखा। पालनपुर रशहर के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित आदर्श मतदान केंद्र में मतदान के बाद मूल्यांकन प्रपत्र भरवाए गए। मूल्यांकन प्रपत्र में मतदाताओंं ने कहा कि यहां का माहौल शादी जैसा लग रहा है और अधिकारियों का कार्य बहुत अच्छा और सराहनीय है।
पालनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय यू.एम. कन्या हाई स्कूल में आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह 8 बजे से ही मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। यहां युवा व बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान के पवित्र कर्तव्य का निर्वाह किया।
75 वर्ष की धुली ठाकोर ने मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। नगिन राठोड ने लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने की अपील के साथ ही यहां की गई व्यवस्था की सराहना की। एक महिला मतदाता अलका त्रिवेदी ने वोट देने के बाद कहा कि आदर्श मतदान केंद्र में शादी व त्योहार जैसी खूबसूरत व्यवस्था देखने को मिली।
सूरत, वापी व मुंबई से आकर किया मतदान
पालनपुर. बनासकांठा जिले में मतदान के लिए उत्साह की लहर देखी गई। वडगाम विधानसभा क्षेत्र के सलेमकोट और बादरगढ़ गांवों में लोगों में मतदान को लेकर अधिक उत्साह दिखा। सूरत, भरुच, वडोदरा, अहमदाबाद, वापी और मुंबई आदि शहरों में रहने वाले मतदाता अपने परिवारों के साथ वोट देने पहुंचे और मतदान का कर्तव्य निभाया। मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखी गई।
पेटलाद में 100 से अधिक किन्नरों ने एक साथ किया मतदान
आणंद. किसी भी व्यक्ति के घर में पुत्र या पुत्री के जन्म या उनके विवाह के शुभ अवसर पर स्वागत करने के लिए एक अतिथि अवश्य ही आंगन में आता है और वह है थर्ड जेंडर यानि कि किन्नर समाज का प्रतिनिधि। इस समाज के लोगों के लिए ऐसे शुभ अवसरों पर आंगन में आशीर्वाद देना भी शुभ माना जाता है।
आणंद जिले के पेटलाद में ऐसे ही किन्नर समाज के लोगों ने दादा गंगा रामी किन्नर अखाड़ा के प्रमुख नायक आरतीकुंवर मधुकुंवर किन्नर सहित 100 किन्नरों ने चतुरभाई बापूजीभाई प्राथमिक विद्यालय स्थित सखी मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट दिया। मतदान के बाद दादा गंगा रामी किन्नर अखाड़ा के प्रमुख नायक आरतीकुंवर मधुकुंवर किन्नर ने कहा कि हमारे किन्नर समाज के करीब 125 वोट हैं. हम सभी जागरूक हैं और इसलिए हमने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया है। लोगों से अपील करते हैं कि अगर हम लोग वोट करते हैं तो सभी लोग भी देश की भलाई के लिए शत प्रतिशत वोट करें। इसी प्रकार वड़ोदरा शहर के बरनपुरा अखाड़े की अंजू मासीबा के नेतृत्व में किन्नर समुदाय के 200 से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में कत्र्तव्य निभाया। उन्होंने शहर व जिले के मतदाताओं और गृहिणियों से कहा कि अधिकार से
मतदान करें।
वडोदरा में मतदाताओं में दिखा उत्साह
वडोदरा. वड़ोदरा में शहरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में वोट देने के लिए गजब का उत्साह दिखा। वडोदरा शहर की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर सोमवार सुबह वोट डालने के लिए शहरवासियों की भारी भीड़ देखी गई। एक नई पहल के तहत शहर के लगभग 55 मतदान केंद्रों पर ढोल-नगाड़ों के साथ मतदाताओं का स्वागत किया गया। दिव्यांगों के लिए वाहन, व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई।
भाई-बहन ने फेरों से पहले दिया वोट
पाटण. पाटण के खीमियाणा-2 प्राथमिक स्कूल में बड़ी संख्या में मतदाता अपना मतदान करने पहुंचे। एक घर में भाई-बहन की शादी के साथ ही चुनाव का मौका होने के कारण दोनों ने पहले मतदान करने का फैसला किया और मतदान किया। खीमियाणा गांव निवासी पटेल अमीबेन व चिराग आपस में भाई बहन हैं, वे सोमवार को परिणय सूत्र में बंधने वाले थे। उन्होंने फेरों से पहले मतदान करने का निर्णय किया और पहले मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने के अपने संकल्प को सही ठहराया।
छोटा उदेपुर कलेडिया गाम नी मेघा पीठी चोली मतदान
दाहोद. छोटा उदेपुर जिले की संखेडा विधानसभा सीट के अंतर्गत कलेडिया गांव की मेघा दरजी ने पहली बार पीठी चोली मेें मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। कलेडिया गांव की मेघा दर्जी विधानसभा चुनाव में पीठी चोली में मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची, वहां लोगों में कौतुहल का माहौल रहा। उसे देखकर ग्रामीण हैरान रह गए।
गोधरा में वोट के लिए उत्साह
दाहोद. पंचमहाल जिले में सोमवार को मतदान के दौरान लोगों में खासा उत्साह दिखा। बुजुर्गों, महिलाओं और पहली बार वोट देने वाले युवाओं को कतार में खड़े देखा गया। महीसागर में दिव्यांगों ने व्हील चेयर से पहुंंचकर वोट दिया।
साबरकांठा जिले में लोकतंत्र के पर्व में किया कत्र्तव्य का पालन
हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले में सोमवार को मतदान के दिन मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में अपने कत्र्तव्य का पालन किया।
हिम्मतनगर के हापा गांव के हापा प्राथमिक विद्यालय में गुजरात प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कौशल कुंवरबा के लिए मतदान किया। उन्होंने दावा किया कि विकास की राजनीति को लेकर साबरकांठा जिले की चारों विधानसभा सीटें बहुमत से भाजपा जीतेगी।
ईडर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रमणलाल वोरा ने वोट दिया। ईडर के कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में मतदान हुआ। हिम्मतनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी वी.डी. झाला ने भी वोट दिया। हिम्मतनगर से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश पटेल ने ठुमरा गांव में वोट डाला। तलोद के विधायक व खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री गजेंद्रसिंह परमार ने अपने पैतृक गांव वक्तापुर में मतदान किया।
Published on:
05 Dec 2022 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
