गांधीनगर. क्षत्रिय विकास परिषद- गुजरात की ओर से 3 और 4 जून को गांधीनगर में इंफोसिटी के निकट एनआईसीएम जीवन कौशल विकास शिविर का आयोजन जाएगा। शिविर में युवा और बच्चों को जीने की कला सिखाई जाएगी। यह आवासीय शिविर होगा, जिसमें 50 से ज्यादा युवा और बच्चे भाग लेंगे। शिविर की तैयारियों को लेकर रविवार को अहमदाबाद में परिषद के ठक्करबापानगर स्थित कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक हुई। परिषद के उपाध्यक्ष रामप्रतापसिंह चौहान शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
परिषद के अध्यक्ष शिवबहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासचिव धीरेन्द्रसिंह तोमर ने पिछली कार्यकारिणी के अहम मुद्दों की जानकारी दी। शिविर के संयोजक अशोक सिंह भदौरिया ने शिविरार्थियों की संख्या और व्यवस्था की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने शिविर पर होने वाले खर्च के ब्यौरे की जानकारी दी।