28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. जोशीपुरा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

बेंगलूरु में डेरमांकोन इंटरनेशनल में आईएडीवीएल ने दिया

less than 1 minute read
Google source verification
award

डॉ. जोशीपुरा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

राजकोट. इंडियन एसोसिएशन ऑफ डेरमेटोलॉजिस्ट वेनेरियोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (आईएडीवीएल) की इंटरनेशनल कॉन्फे्रन्स डेरमांकोन में डॉ. सुरेश जोशीपुरा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
करीब 12000 चर्मरोग विशेषज्ञों के एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव व वर्तमान में एशियन लीग ऑफ डेरमेटोलॉजी सोसायटी में निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ. जोशीपुरा करीब 40 वर्ष से चर्मरोग, रक्तपित्त, एड्स के लिए अनेक प्रदर्शनियों, स्कूल-कॉलेजों में वार्तालाप, रेडियो-टीवी व सोशियल मीडिया में कार्यक्रम के माध्यम से लोकजागृति का कार्य करने के अलावा एक हजार से अधिक गांवों व पिछड़े क्षेत्रों में आयोजित निदान शिविर में सेवा देकर गुजरात को रक्तपित्त से मुक्त करने में अमूल्य योगदान, लोक जागृति के लिए त्वचा नामक पुस्तक के माध्यम से चर्मरोग की जानकारी देने का कार्य कर चुके हैं।
इसके अलावा वे अमरीका, यूरोप, अफ्रीका, कनाडा, तुर्की, सिंगापुर, सिओल, हांगकांग, श्रीलंका, नेपाल, ईरान में लेक्चर देने के साथ ही राजकोट में लंबे समय से कार्यरत हैं। कुछ समय पहले वियतनाम में आयोजित वल्र्ड लीडर्स ऑफ डर्मेटोलॉजी में गुजरात से एकमात्र व भारत से कुल 3 डर्मेटोलॉजिस्टों को आमंत्रित किया गया, उनमें डॉ. जोशीपुरा शामिल थे। इउन्हें इससे पहले, अमरीकन अकादमी ऑफ डेरमेटोलॉजी, रतनसिंह अवार्ड, राजकोट कलक्टर की ओर से भी अवार्ड प्रदान किया जा चुका है।