22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. पाठक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

जूनागढ़ कृषि यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति सम्मानित कृषि शिक्षा में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान दिल्ली से प्रकाशित कृषि मैग्जीन एग्रीकल्चर टूडे का ऑनलाइन समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
डॉ. पाठक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

डॉ. ए.आर. पाठक

फोटो - डॉ ए आर पाठक
जूूनागढ़. दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय स्तर की मैग्जीन एग्रीकल्चर टूडे की ओर से जूनागढ़ कृषि यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. ए.आर. पाठक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कृषि शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए राष्ट्रीय स्तर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड डॉ. पाठक को प्रदान किया गया है। भारत सरकार के कृषि सचिव व आईसीएआर के महा निदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में आईसीएफए के चेयरमैन डॉ. एम.जे. खान एवं देश की कृषि यूनिवर्सिटियों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष ऑनलाइन समारोह आयोजित किया गया।
डॉ. पाठक ने कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में कपास, कठोल, फसलों, ग्वार, अरंडी, राई और धान की फसलों में फसल संवर्धक व अनुसंधान वैज्ञानिक के तौर पर फसलों के 25 सुधारी हुई किस्मों और 14 उत्पादन योग्य तांत्रिकता (तकनीक) विकसित कर किसानों के लिए सिफारिश की हैं। वे आणंद में फसल विशेषज्ञ, अनुसंधान निदेशक, वर्ष 2010-19 के दौरान नवसारी कृषि यूनिवर्सिटी के कुलपति के तौर पर कार्य कर चुके हैं।
उन्होंने 17 एमएससी व पीएच.डी. विद्यार्थियों को शिक्षा अनुसंधान में मार्गदर्शन किया और उनके मार्गदर्शन में विविध फसलों की 60 सुधारी हुई किस्मों और 500 तांत्रिकताओं की सिफारिशें किसानों के लिए की गई हैं। जूनागढ़ कृषि यूनिवर्सिटी में आईसीएआर व एनएएआईपी प्रोजेक्ट मंजूर करवाकर कृषि शिक्षा में रोबोटिक्स, ड्रॉन आदि की नई तांत्रिकताओं का विद्यार्थियों को शिक्षा में लाभ मिला है। इनमें से 18 विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी ऑफ केलीफोर्निया, बैंकाक के यूएसए एशियन इंस्टीट्यूट, ताईवान के एवीआरडीसी में प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त हुआ है।