
Ahmedabad: गुजरात विद्यापीठ के हॉस्टल से मिली शराब की बोतल, छात्र का प्रवेश रद्द
Ahmedabad. गुजरात विद्यापीठ के प्राणजीवन छात्रालय (हॉस्टल) से शराब की एक खाली बोतल मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यापीठ ने छात्र का प्रवेश रद्द कर दिया है। वह पीएचडी का छात्र था। उसके साथ छात्रालय में दो और व्यक्ति अवैध रूप से मिले थे। इसमें से एक की पहचान कर ली गई है।गुजरात विद्यापीठ के कुलनायक डॉ.भरत जोशी ने बताया कि विद्यापीठ ने हॉस्टल में कोई बाहरी व्यक्ति ना ठहरे और स्वच्छता व अन्य नियमों की पालना हो उसके लिए हॉस्टल मैनेजमेंट ब्रांच गठित की है। ब्रांच के प्रमुख सोमवार रात 11 बजे हॉस्टल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि एक कमरे में तीन व्यक्ति बैठे हैं और वहां खाली बोतल रखी है। इसकी सूचना गृहपति को दी। पास जाकर देखा तो सभी नशे में मालूम हुए और वहां से भाग गए। इसमें से एक छात्र था जबकि दो बाहरी व्यक्ति थे।
छात्र की पहचान पीएचडी छात्र जिगनेश कटारा के रूप में की गई है। वह चार साल से यहां रह रहा था। उसके साथ उपस्थित दो बाहरी व्यक्ति थे। जिसमें से एक कल्पेश सोलंकी था। वह रविवार को अहमदाबाद में टेट की परीक्षा देने आया था और यहीं ठहर गया था।जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों का भविष्य ना बिगड़े इसके लिए फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय नहीं किया है, लेकिन पुलिस को सूचना दे दी है। हालांकि छात्र का पीएचडी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। छात्र के परिजनों को बुलाया जाएगा। छात्र की काउंसिलिंग की जाएगी। यह कभी शराब पीता नहीं था, लेकिन इसके दोस्तों के साथ इसने पी होगी ऐसा मानना है।
ज्ञात हो कि गुजरात विद्यापीठ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ओर से स्थापित की गई है। सोमवार को ही जीयू के हॉस्टल से गांजे के संदिग्ध दो पेड़ मिले थे। उससे पहले राजकोट की मारवाड़ी विवि से भी गांजे के पेड़ मिले थे।
Published on:
08 Aug 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
