
खतरनाक कचरे की निकासी के लिए शुरू किया जाएगा 'लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टमÓ
गांधीनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी कन्वेंशन सेंटर में गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा वन एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह होगा। समारोह में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, विधायकगण एवं अन्य महानुभाव उपस्थित रहेंगे। साथ ही खतरनाक कचरे की निकासी के लिए जीपीसीबी द्वारा तैयार अति महत्वपूर्ण 'व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टमÓ का उद्घाटन किया जाएगा।
गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार समारोह में लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नवनिर्मित सूरत, अंकलेश्वर और सरी गांव क्षेत्रीय कार्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही खतरनाक कचरे की निकासी के लिए जीपीसीबी द्वारा तैयार अति महत्वपूर्ण 'व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टमÓ का उद्घाटन किया जाएगा।
अहमदाबाद में भी 'एमीशन ट्रेडिंग स्कीमÓ का होगा लोकार्पण
इसके अलावा सूरत में मिले उत्साहजनक परिणाम के बाद अहमदाबाद में भी 'एमीशन ट्रेडिंग स्कीमÓ का लोकार्पण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत अहमदाबाद में वायु गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए लगभग 200 औद्योगिक इकाइयां शुरू की जाएगी।
इस कार्यक्रम में 'प्लास्टिक मुक्त भारतÓ के सपने को साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के बारे में एक लघु फिल्म और ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए किए गए प्रयासों को कवर करने वाली पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 'आज़ादी का अमृत महोत्सवÓ के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा नागरिकों को 'प्लास्टिक मुक्त एवं हरित गुजरातÓके लिए शपथ दिलाया जाएगा। यह कार्यक्रम 'ज़ीरो वेस्ट इवेंटÓ रहेगा, जिसमें उत्पन्न होने वाले कचरे की रिसाइक्लिंग की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
Published on:
04 Jun 2022 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
