15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lock Down : धनवंतरी आरोग्य रथों से भी की जा रही है श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच

लॉक डाउन के बीच... राज्य में ५६ हजार तो अहमदाबाद में प्रतिदिन ८०० की जांच Lock Dowv: Health check-up of laborers is also being done with Dhanvantari Arogya

less than 1 minute read
Google source verification
Lock Down : धनवंतरी आरोग्य रथों से भी की जा रही है श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच

Lock Down : धनवंतरी आरोग्य रथों से भी की जा रही है श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच

अहमदाबाद. इमारत निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की जांच के लिए प्राथमिक जांच के लिए गुजरात १०८ एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से धनवंतरी आरोग्य रथ योजना लागू है। इन दिनों जारी लॉक डाउन के बीच कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज को ढूंढ निकालने के उद्देश्य से राज्यभर में जांच अभियान जारी है। राज्य में लॉक डाउन के समय अन्तराल में अब तक ५६ हजार से अधिक की जांच इन रथों के माध्यम से की जा चुकी है।
गुजरात में धनवंतरी आरोग्य रथ योजना के तहत १०८ सेवा की ३४ मोबाइल यूनिट कार्यरत हैं। विविध जिलों में इस योजना के माध्यम से १९.२६ लाख से अधिक मजदूरों को लाभ मिल चुका है। गुजरात मकान एवं निर्माण श्रमयोगी कल्याण बोर्ड की ओर से जारी इस योजना के तहत लॉक डाउन के बीच राज्य में ५६५३८ लोगों की जांच की जा चुकी है। जबकि १०८ की नौ एम्बुलेंस के माध्यम से अहमदाबाद शहर में प्रतिदिन लगभग ८०० लोगों की जांच की जा रही है। अहमदाबाद शहर में मनपा के साथ मिलकर धनवंतरी योजना के नौ रथ कार्यरत हैं। अहमदाबाद में कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में भी ये रथ कार्यरत हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं बोर्ड के चेयरमैन विपुल मित्रा तथा सदस्य बीएम प्रजापति के निर्देशानुसार धनवंतरी आरोग्य रथ योजना के तहत जांच अभियान जारी है।