
lockdown 3.0: 1200 प्रवासी मजदूर राजकोट से यूपी के बलिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रवाना
राजकोट. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में पिछले करीब ढाई महीने में फंसे यूपी के प्रवासी मजदूर अपने वतन को रवाना हो गए। राजकोट रेलवे स्टेशन से मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के बलिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। पहली ट्रेन में 1200 लोगों को अपने वतन भेजा गया। ये शहर के विभिन्न इलाकों में रहकर मजदूरी करने वाले लोग थे।
जिला कलक्टर रेम्या मोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश व गुजरात सरकार के बीच संकलन करते हुए श्रमिकों की यह पहली ट्रेन राजकोट से रवाना की गई।
रवानगी से पहले प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों की उनके इलाके के पुलिस थाने में स्वास्थ्य जांच की गई। सोशल डिस्टेङ्क्षसंग का पालन करते हुए इन्हें ट्रेन में बिठाया गया। इस ट्रेन के लिए 24 कोच की व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक कोच में 54 लोगों को बिठाया गया।
बलिया के श्रमिक अकील चौहाण ने बताया कि वह सात वर्षों के बाद अपने वतन लौट रहा है और इस बात की उसे बहुत खुशी है। इन यात्रियों को फूड पैकेट, पानी की बोतल, मास्क तथा बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, फूड पैकेट भी दिया गया। साथ ही रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों व उनके परिजनों के लिए चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी।
Published on:
05 May 2020 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
