
lockdown 3.0: प्रवासी मजदूरों को लेकर राजकोट से दूसरी ट्रेन यूपी के लिए रवाना
राजकोट. उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर बुधवार सुबह एक और ट्रेन राजकोट से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई। मंगलवार देर रात अलग-अलग बसों में इन प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशन लाया गया। इन सभी 1138 मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके बाद इन्हें ट्रेन में बिठाया गया।
कानूडा मित्र मंडल की ओर से सभी मजदूरों के भाड़े के रूप में 6.20 लाख रुपए चुकाए गए। साथ ही इन मजदूरों को नाश्ते के रूप में गांठिया, थेपला, चाय, पानी की बोतल, बिस्किट का पैकेट, बच्चों के लिए खिलौने, हैंड वॉश सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई। रवानगी के वक्त मंडल के अध्यक्ष केतन पटेल, गजेन्द्र सिंह राठौड़, वकील अनिल देसाई, कमलेश शाह, विभाष शेठ, कृणाल मणियार, राकेश राजदेव सहित अन्य मौजूद थे। टीटीई ने इस मजदूरों को ताली बजाकर रवाना किया।
इससे पहले मंगलवार रात को राजकोट रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के बलिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। इस ट्रेन में करीब 1200 मजदूर सवार थे। साथ ही मंडल की ओर से मंगलवार को भी इन मजदूरों के भाड़े का खर्च उठाया गया वहीं फूड पैकेट व अन्य सामग्री भी दी गई।
Published on:
07 May 2020 01:36 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
