
lockdown 4.0: राजकोट में जनजीवन फिर पटरी पर, बाजारों में लौटी रौनक, पान के गल्लों पर दिखी भारी भीड़
राजकोट. कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले 54 दिनों से लॉकडाउन के बाद छूट मिलने पर मंंगलवार से राजकोट में जनजीवन फिर से पटरी पर लौटती दिखी। शहर के बाजारों में जैसे जान आ गई। शहर में फिर वही पुरानी रौनक लौट आई। शहर में अधिकांश दुकानें खुल गई। यहां पर सुबह से लोग घूमते टहलते नजर आए। सबसे ज्यादा भीड़ पान की दुकानों पर देखी गई।
जुबिली पार्क इलाके में 50 फीसदी दुकानों खुली पाई गई। इसमें नाश्ते की दुकान भी शामिल हैं। करणपरा चौक में सुपारी, तंबाकू के थोक व्रिकेताओं के पास तथा तंबाकू-पान-बीड़ी-सिगरेट की खरीदी के लिए सुबह से लोग कतार बद्ध दिखे। उधर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का बंदोबस्त भी देखा गया।
उद्योग-व्यवसाय आरंभ करने का फैसला सराहनीय : वैष्णव
राजकोट चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष वी पी वैष्णव ने बताया कि राज्य में लॉकडाउन के चौथे चरण में उद्योग-व्यवसाय आरंभ करने का राज्य सरकार कै फैसला सराहनीय है।
उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आभार मानते हुए कहा कि मंगलवार को राजकोट में दीपावली जैसा माहौल और उत्साह देखने को मिला। व्यापारियों और छोटे दुकानदारों के चेहरे पर खुशी दिखी। 58 दिनों के लॉकडाउन के बाद घर के बाहर निकलने और व्यापार-धंधा की छूट मिलते ही राजकोट का हृदय धड़़कने लगा है। राजकोट के आर्थिक विकास की शुभ शुरुआत हो चुकी है।
Published on:
19 May 2020 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
