
Lockdown: राजकोट जिले की 30-40 तेल मिलों में कामकाज आरंभ, -हालांकि मजदूर नहीं होने को लेकर आ रही है परेशानी
राजकोट. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में लोगों तक तेल पहुंचाने के लिए राजकोट जिले की 30-40 तेल मिलों में कामकाज आरंभ कर दिया गया। सौराष्ट्र ऑयल मिलर एसोसिएशन (सोमा) के प्रमुख समीर भाई शाह ने बताया कि नेफेड की ओर से आपूर्ति मिलने के बाद जिले की 30-40 मिलों में काम शुरु हो गया। हालांकि उन्होंने कहा कि कामकाज को लेकर वाहनों और मजदूरों की समस्या सामने आ रही है। यह दोनों परेशानियों का हल हो जाए तो तेल मिल अपनी क्षमता के हिसाब से नियमित कामकाज आरंभ कर सकेंगे।
लॉकडाउन की स्थिति में कच्चे माल की आवाजाही को लेकर काफी कम वाहन और इससे होने वाली परेशानी के साथ-साथ मजदूर नहीं मिलने के कारण इस परेशानी में और बढ़ोत्तरी हो गई है। इस कारण तेल मिल पर्याप्त उत्पादन करने में सक्षम नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि नेफेड की ओर से आपूर्ति आरंभ हो चुकी है। इसलिए आपूर्ति की समस्या नहीं है। परेशानी सिर्फ मजदूरों व वाहनों को लेकर है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से गुहार भी लगाई है।
उन्होंने कहा कि तेल मिलरों को प्रति मिल दो पास दिए गए हैं। इसमें एक मालिक और एक मजदूर शामिल है। मजदूर बिना पास आने को तैयार नहीं हैं। अर्पाप्त मजदूर होने के कारण क्षमता के कारण उत्पादन नहीं हो सकेगा।
शाह के मुताबिक कृषि बाजार उत्पादन समिति में फिलहाल कामकाज बंद है जिसे फिर से शुरु करना चाहिए। चरण बद्ध तरीके से उत्पाद की बोली आरंभ हो तो कई सवालों का समाधान लाया जा सकता है। एक दिन एक उत्पाद तो दूसरे दिन दूसरे उत्पाद की बोली लगाई जानी चाहिए।सरकार से भी यह बात कही गई है। इस दौरान बाजार में सिंग (मूंगफली) के तेल की कोई कमी नहीं है और तेल का पर्याप्त स्टॉक है।
Published on:
12 Apr 2020 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
